17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूटने पहुंचे दो लुटेरे गिरफ्तार

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में ग्रामीण बैंक लूटने पहुंचे दो लुटेरों को पुलिस ने काफी दूर तक दौड़ा कर पकड़ने में सफलता पायी. पुलिस को बाजार के लोगों ने भी पकड़ने में सहयोग किया. गिरफ्तार लुटेरों के पास से हथियार बरामद होते ही हड़कंप मच गया. बाजार में अफरा-तफरी का […]

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में ग्रामीण बैंक लूटने पहुंचे दो लुटेरों को पुलिस ने काफी दूर तक दौड़ा कर पकड़ने में सफलता पायी. पुलिस को बाजार के लोगों ने भी पकड़ने में सहयोग किया. गिरफ्तार लुटेरों के पास से हथियार बरामद होते ही हड़कंप मच गया.

बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तत्काल स्टेट बैंक की एटीम को बंद कर दिया गया. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इनकी योजना ग्रामीण बैंक को लूटने की थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को दोपहर 1.40 बजे सासामुसा स्टेट बैंक की एटीएम के पास दो युवक बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात कर थे. वे अपने चार अन्य साथियों के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. उधर, दाहा पुल पर पहले से कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार बाइक जांच कर रहे थे.

पुलिस को पहले से अपराधियों की चहलककदमी की भनक मिल चुकी थी. इस बीच मुखबिरों ने एटीएम के पास संदिग्ध युवकों के होने की सूचना दी. जैसे ही पुलिस एटीएम के पास पहुंची कि युवक भागने लगे. पुलिस उन्हें दौड़ा कर काफी दूर जाकर पकड़ने में सफलता पायी. इनके पास से लोडेड पिस्तौल, गोलियां बरामद की गयी हैं, जबकि चार अन्य लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. उधर, पकड़े गये लुटेरों ही पहचान सीवान के बड़हिरया थाना क्षेत्र के रहनेवाले आमीर तथा महम्मदपुर के रहनेवाले रहीम हुसैन के रूप में की गयी है.

पुलिस इनके साथियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पूछताछ में प्रथम दृष्टया बैंक लूटने की योजना सामने आयी है. पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस फिलहाल लुटेरों से पूछताछ करने में जुटी है. कई मामलों का इनके जरिये खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें