14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 जनवरी से परेड का होगा पूर्वाभ्यास

गणतंत्र दिवस समारोह भव्य व आकर्षक तरीके से मनाने को तैयारी शुरू जहानाबाद नगर : गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक बनाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी. पदाधिकारियों के बीच तैयारियों से संबंधित कार्यों का बंटवारा किया गया. उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में […]

गणतंत्र दिवस समारोह भव्य व आकर्षक तरीके से मनाने को तैयारी शुरू

जहानाबाद नगर : गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक बनाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी. पदाधिकारियों के बीच तैयारियों से संबंधित कार्यों का बंटवारा किया गया. उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को आकर्षक एवं भव्य बनाने को लेकर कई निर्णय लिये गये. गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए संपर्क पथ की सफाई व बैरिकेडिंग की व्यवस्था,
मंच के रंग-रोगन की जिम्मेवारी नप के कार्यपालक पदाधिकारी तथा भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सौंपा गया. समारोह के दौरान उद्घोषणा की जिम्मेवारी रामविनय सिंह, नुपुर एवं सीडीपीओ जहानाबाद को सौपा गया. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परेड में भाग लेने वाले एनसीसी, स्काउट गाइड एवं छात्रों की सूची देने का निर्देश डीओ को सौपा गया.
20 जनवरी से परेड का पूर्वाभ्यास किया जायेगा. सीएस को निर्देश दिया गया कि समारोह स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल एवं खेलकूद स्थल पर मेडिकल टीम की व्यवस्था करेंगे. डीपीआरओ एवं संतोष श्रीवास्तव को 26 जनवरी को निकलने वाली झांकियों की समय सीमा निर्धारित करने तथा उसका पूर्वाभ्यास कराने की जिम्मेवारी सौपी गयी.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में फैंसी क्रिकेट मैंच का आयोजन करने तथा नगर भवन में संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. आयोजन स्थल पर विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया.
जिले के महादलित टोलों में झंडोतोलन के लिए टोलावार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने की जिम्मेवारी डीडब्ल्यूओ को दिया गया. समारोह के दौरान पीएचइडी, सर्वशिक्षा अभियान, निर्वाचन, कल्याण, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास अभिकरण, उत्पाद,कृषि एवं एक राेटी टीम द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में एसडीओ के अलावा सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें