17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाड़ कंपाती ठंड में बढ़ी सियासी गरमाहट

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव मतदाता सूची को किया जायेगा आॅनलाइन छपरा (सारण) : हाड़ कंपाती ठंड व शीतलहरी के बीच सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही सियासी गरमाहट परवान पर है. हालांकि अभी चुनाव की अधिसूचना विधिवत जारी नहीं की गयी है, लेकिन निर्वाचन […]

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव

मतदाता सूची को किया जायेगा आॅनलाइन
छपरा (सारण) : हाड़ कंपाती ठंड व शीतलहरी के बीच सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही सियासी गरमाहट परवान पर है. हालांकि अभी चुनाव की अधिसूचना विधिवत जारी नहीं की गयी है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही सियासी हलचलें बढ़ गयी हैं. कई नेताओं ने अभी से ही अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है तथा मैदान में कूद पड़े हैं. अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं की नब्ज टटोलने में जुट गये हैं.
सुर्खियों मे आया सारण : राजनीतिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहनेवाले सारण की इस सीट पर सभी दलों की नजर है. खास कर बिहार की सत्तारूढ़ जदयू-राजद तथा कांग्रेस की खास नजर है. दरअसल इस क्षेत्र का पहले से प्रतिनिधित्व करनेवाले डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह को दल विरोधी गतिविधियों के कारण जदयू से निष्कासित कर दिया गया और जदयू के अनुरोध पर डाॅ सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है. इससे यह सीट न केवल जदयू, बल्कि महागंठबंधन के सहयोगी राजद-कांग्रेस के लिए भी प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. साथ ही जदयू से निष्कासित डाॅ सिंह के लिए इस सीट पर कब्जा बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है.
निष्पक्ष चुनाव कराने की है तैयारी : चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. मतदाता सूची विखंडन का कार्य चल रहा है. इसको लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त सारण के द्वारा पहली बैठक भी की जा चुकी है और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें