मझौलिया : बलिराम किसान सेवा केंद्र पर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जदयू जिला सचिव अरूण कुमार की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे बूथ स्त्र पर पार्टी क संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं को पंचायत मे भ्रमण करने का निर्देश दिया गया. वहीं जीरो टिलेज गेहूं बीज का अनुदान की राशि, डीजल अनुदान की राशि तथा फसल क्षति अनुदान की राशि किसानों के खाता मे नहीं भेजे जाने पर कृषि विभाग के अधिकारी की उदासीन रवैया पर क्षोभ प्रकट किया गया.
निर्णय लिया गया कि किसानों को जल्द अनुदान की राशि नहीं मिलती है तो इसकी शिकायत जिला के वरीय अधिकारी से की जायेगी. मौके पर संतोष तिवारी, नागेंद्र साह, रजनीश पांडेय, गोल्डेन पांडेय, रूपेश कुमार उर्फ बिटू जी, बालिस्टर मुखिया, नरेंद्र पांडेय, दूधनाथ सिंह, रामेश्वर पांडेय, पप्पू आदि मौजूद थे.