पुपरी : नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक के उत्तरी चौहद्दी स्थित गाढ़ा पंचायत में विगत 10 वर्ष में काफी बदलाव हुआ है. कई विकास के कार्य हुए है. सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ी अब सरकारी योजना से पक्के मकान में बदल चुके हैं. कच्ची व पगडंडी वाले रास्ते का पक्कीकरण हो चुका है. दो कमरों वाले विद्यालय अब दो मंजिला में बदल चुका है.
पंचायत में शिक्षक व क्लर्क के साथ अधिवक्ता व एमबीबीएस डॉक्टर भी हो गये हैं. छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं. बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा मुहैया करायी जा रही है.
पठन-पाठन हुआ आसान
करीब पांच किमी उत्तर-दक्षिण व तीन-तीन किमी पूरब-पश्चिम से फैले इस पंचायत में दो राजस्व गांव, गाढ़ा व बेलमोहन एवं तीन टोला कोदर गाढ़ा, योगिया व बेलमोहन हलीम टोला है. पंचायत की जनसंख्या 16 हजार व मतदाता 8266 हैं. पंचायत में दो मध्य विद्यालय व पांच प्राथमिक विद्यालय हैं. 11 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जिसमें से एक केंद्र का भवन निर्माण हो चुका है. किसानों की सुविधा के लिए पैक्स गोदाम व तीन स्टेट बोरिंग हैं. यह बात अलग है कि एक भी चालू नही हैं.
पंचायत की कार्यों के निष्पादन के लिए पंचायत भवन है, लेकिन मरम्मत की आवश्यकता है. पंचायत में एक सामुदायिक भवन व एक हरिजन बैठा है. पंचायत के दो गांव व तीन टोला के लोग अब पीसीसी व नाला निर्माण होने के बाद से खुश हैं. कारण बताते हैं कि एक वक्त था कि बरसात के दिनों में कीचड़ के कारण नंगे पाव चलना पड़ता था, अब जूता पहन कर भी आराम से आवागमन करते है. उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हो चुकी है.
शिक्षा के दृष्टिकोण से पंचायत के लोग काफी जागरूक हुए है. अभिभावक व बच्चे दोनों शिक्षा को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. महादलित मोहल्ला कोदरगाढ़ा व सैसैली टोला गाढ़ा को छोड़ कर पंचायत में अन्य स्थानों पर विद्युत सुविधा मुहैया करायी जा रही है. कही-कही पर विद्युत तार व पोल की आवश्यकता है.