पैक्स की नुकसान होने पर भरपाई करें प्रशासन
Advertisement
धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करें पैक्स : डीएम
पैक्स की नुकसान होने पर भरपाई करें प्रशासन शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें धान अधिप्राप्ति का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश डीएम ने दिया. मौके पर पैक्स अध्यक्षों ने समस्या से डीएम को अवगत कराया. कहा कि धान […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें धान अधिप्राप्ति का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश डीएम ने दिया. मौके पर पैक्स अध्यक्षों ने समस्या से डीएम को अवगत कराया. कहा कि धान के बदले पैक्स को करीब साढ़े सड़सठ किलो चावल उपलब्ध कराना है. किंतु धान से चावल केवल 50 से 55 किलो ही प्राप्त हो रहा है.
ऐसे में पैक्स को होने वाले नुकसान की भरपाई करे प्रशासन. डीएम ने इस बारे में सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया. किंतु पैक्स किसानों के हित के मद्देनजर धान का क्रय शुरू करें. मौके पर किसानों पंजीकरण का मिलान कर भुगतान का निर्देश दिया गया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मो. मुस्तफा, कामोद कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद वीर मोहन समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement