सीतामढ़ी : जन जीवक कल्याण संघम (आरएमपी) के डुमरा प्रखंड की बैठक अध्यक्ष रामकृष्ण महतो की अध्यक्षता में अनामिका मेडिसिन सेंटर भासर चौक पर आयोजित की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ रामाशंकर सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों को गांव की सेवा करने का मौका मिला है. यह एक बड़ी जवाबदेही है. कारण है कि देश की आत्मा गांव में बसती है. समाज के 80 प्रतिशत मरीजों की देखभाल ग्रामीण चिकित्सक हीं करते है.
इस कारण ग्रामीण चिकित्सकों को अपनी सेवा मानक व गुणवत्ता के अनुरूप करना चाहिए. कहा कि, संगठन के विसतार व सुदृढ़ बनाने के लिए त्रिस्तरीय समिति का प्रतिवेदन मुख्यालय को भेज कर सीतामढ़ी जिला के वार्षिक सम्मेलन के लिए तैयारी करेंगे. उपस्थित चिकित्सक डॉ रामलखन मंडल, डॉ मो साजिद रेजा, डॉ निरंजन सिंह, डॉ लालबाबू कुमार, डॉ विनोद कुमार पाठक, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ इंद्र किशोर सिंह, डॉ राजेश कुमार सिंह व डॉ राजकुमार ने उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये.