20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली पुलिस की हत्या का अखिल तराई मुक्ति मोरचा ने ली जबावदेही

वीरपुर : नेपाल पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या की जवाबदेही लेते हुए अखिल तराई मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो जय कृष्ण गोईत ने अलग मधेश राष्ट्र की मांग के साथ मधेशियों के आंदोलन में नई जान डाल दी है. मधेशियों के हक की लड़ाई को लेकर पिछले 11 वर्षों से भूमिगत […]

वीरपुर : नेपाल पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या की जवाबदेही लेते हुए अखिल तराई मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो जय कृष्ण गोईत ने अलग मधेश राष्ट्र की मांग के साथ मधेशियों के आंदोलन में नई जान डाल दी है. मधेशियों के हक की लड़ाई को लेकर पिछले 11 वर्षों से भूमिगत होकर संघर्षरत हैं. बताया कि इस सशस्त्र मोरचा के सुप्रीमो श्री गोईत के इशारे पर सप्तरी जिले के छुटकी पुलिस पोस्ट के निकट असिस्टेंट सब इंसपेक्टर रमेश सुब्बा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सुप्रीमों गोइत ने संवाददाता को दूरभाष पर आगे की कार्रवाई को लेकर चौंकाने वाले खुलासे दिये.

श्री गोईत का मानना था कि पिछले चार महीनों से मधेशियों द्वारा चलाए जा रहे शांति पूर्ण आंदोलन को नेपाली शासकों ने बंदूक की नोक पर दमन करते हुए 62 लोगों की जानें ली हैं.

बताया कि अब उनकी बंदूक का जवाब देने के लिए हमारे संगठन के जांबाज शस्त्र उठाने का फैसला कर चुके हैं . जिसकी शुरूआत रमेश सुब्बा की हत्या के साथ शुरू कर दी गई है. तराई क्षेत्र के मधेश अब अलग मधेश राष्ट्र की मांग के साथ अपनी लड़ाई को तेज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें