19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे गांव में लगाते हैं वाहन

दूसरे गांव में लगाते हैं वाहनफोटो-पलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में पक्की सड़क नहींअधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि, किसी को नहीं है फ्रिकप्रतिनिधि, गुरुआपलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में अब तक एक पक्की सड़क नहीं है. सड़क नहीं होने के कारण गांव के लोग विकास से कोसों दूर हैं. लोग अपने छोटे-बड़े वाहन बगल के गांवों […]

दूसरे गांव में लगाते हैं वाहनफोटो-पलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में पक्की सड़क नहींअधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि, किसी को नहीं है फ्रिकप्रतिनिधि, गुरुआपलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में अब तक एक पक्की सड़क नहीं है. सड़क नहीं होने के कारण गांव के लोग विकास से कोसों दूर हैं. लोग अपने छोटे-बड़े वाहन बगल के गांवों में रखते है. बरसात के दिनों में इस गांव के लोगों की मुसीबतें और बढ़ जाती हैं. रात में बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना किसी युद्ध लड़ने से कम नहीं है. ऐसे में कई मरीजों की रास्ते में ही मौत हो जाती है. ग्रामीण देवनंदन यादव ने बताया कि सड़क के लिए सैकड़ों बार स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक व सांसद तक के दरवाजे खटखटाये गये, परंतु उनकी कानों तक लकडाही के लोगों की आवाज नहीं पहुंचती है. वहीं, गांव की समस्याओं की तरफ प्रखंड से लेकर जिले तक के पदाधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें