मकई के खेत में मिली महिला की अधजली लाश पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 के किचाइन टोला के नजदीक मक्का खेत में 50 वर्षीया महिला की अधजली लाश बरामद हुई. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान 50 वर्षीय सुलोचना देवी के रूप में हुई है, जो वार्ड संख्या 42 की कालीघाट की रहने वाली है. मौके पर मौजूद मृतका के पति धनेश्वर सहनी ने बताया कि उनकी पत्नी मंगलवार को सुबह से ही घर से गायब थी. इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा जोरों पर है. बता दें कि जिस जगह मृतका का शव मिला है, वहां शव के आसपास में लगे मक्का के फसल भी जले हुए थे. अलबत्ता स्थानीय लोगों का मानना है कि सुलोचना की हत्या कर खेत में जलाया गया है. बेटी के घर रहती थी मृतका मृतका सुलोचना देवी अपने बेटी के घर रहती थी और किराना दुकान चलाती थी. बताया जाता है कि मृतका का स्थायी घर कटिहार जिला के मनिहारी थाना स्थित केवला घाट में है. नदी के कटाव में घर विलीन होने के बाद पति धनेश्वर सहनी के साथ असम में रहती थी. स्थानीय लोग बताते हैं कि एक वर्ष पूर्व दंपत्ति कालीघाट स्थित बेटी के यहां आकर रहने लगे थे. कहीं पैसे को लेकर तो नहीं हुई हत्या स्थानीय लोगों की मानें तो सहनी दंपत्ति के पास असम में जमीन था, जिसे बेच कर धनेश्वर ने अपनी पत्नी सुलोचना के नाम से जमा किया था. परदे के भीतर यह भी चर्चा है कि पैसों को लेकर घर में आपसी तनाव कई महीनों से चल रहा था. इन सब के बावजूद दो पुत्रियों को जन्म देने वाली सुलोचना पुत्र के अभाव में एक बेटी नीमा देवी के यहां रह रही थी. बताया जाता है कि नीमा भी विधुर है. चर्चा है कि मां और बेटी में अच्छे संबंध नहीं थे. घटनास्थल पर पड़े केरोसिन तेल का गैलन और गमछा चर्चाओं के केंद्र में है. जिस तरह शव एक जगह मिला, उससे यह साफ लगता है कि मृतका की हत्या कर खेत में किसी और ने जलाया है. टिप्पणी मृतका के पति, बेटी और नाती से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा. प्रशांत भारद्वाज, थानाध्यक्ष, सदर फोटो:- 06 पूर्णिया 17परिचय:- मकई खेत में मिला लाश
मकई के खेत में मिली महिला की अधजली लाश
मकई के खेत में मिली महिला की अधजली लाश पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 के किचाइन टोला के नजदीक मक्का खेत में 50 वर्षीया महिला की अधजली लाश बरामद हुई. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement