8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद् भागवत कथा आज से, तैयारी पूरी

श्रीमद् भागवत कथा आज से, तैयारी पूरी-जिच्छो हजरा पोखर के समीप मां दुर्गा मंदिर परिसर में भागवत एवं भीष्म चरित्र के साथ कथा आज से-मुजफ्फरपुर से आये आचार्य विष्णु शर्मा करेंगे कथाफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता, भागलपुरजिच्छो हजरा पोखर समीप मां दुर्गा मंदिर परिसर में सात से 13 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा, झांकी के साथ […]

श्रीमद् भागवत कथा आज से, तैयारी पूरी-जिच्छो हजरा पोखर के समीप मां दुर्गा मंदिर परिसर में भागवत एवं भीष्म चरित्र के साथ कथा आज से-मुजफ्फरपुर से आये आचार्य विष्णु शर्मा करेंगे कथाफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता, भागलपुरजिच्छो हजरा पोखर समीप मां दुर्गा मंदिर परिसर में सात से 13 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा, झांकी के साथ होगी. कथा आयोजन की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. तीन हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग पंडाल तैयार किये गये हैं. कथा मंच को भव्य तरीके से सजाया गया है. मुजफ्फरपुर से पधारे आचार्य विष्णु शर्मा प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे कथा का शुभारंभ करेंगे. कथा आयोजन का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे एवं प्रति कुलपति प्रो एके राय करेंगे. उक्त जानकारी आयोजक सह कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को दी. श्री सिंह ने बताया कि यह आयोजन मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश की प्रतिमा स्थापना के बाद बहुप्रतिक्षित था, जो ईश्वर की कृपा से गुरुवार को शुरू होगा. कथा में आने वाले अधिकांश प्रसंग झांकी के साथ प्रस्तुत की जायेगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कथा का शुभारंभ भागवत महात्म एवं भीष्म चरित्र के साथ होगा. दूसरे दिन सृष्टि का वर्णन, कपिला सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, तीसरे दिन जड़ भरत-अजामिल, प्रह्लाद चरित्र, चौथे दिन गजेंद्र मोक्ष, वामन चरित्र, समुद्र मंथन, रामावतार, पांचवें दिन श्रीकृष्ण अवतार, नंद उत्सव बाल-लीला, गोवर्धन पूजा, छठे दिन गोपी गीत, उद्धव चरित्र, रुक्मिणी मंगल विवाह, सातवें दिन सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष व हवन के साथ कथा समापन होगा. उन्होंने बताया कि शहर से हट कर कथा होने के कारण शहर के श्रद्धालुओं के लिए दो गाड़ी की व्यवस्था की गयी है. यह गाड़ी कथा से पहले तक चुनिहारी टोला चौक पर एवं पटल बाबू रोड स्थित कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह आवास के पास रहेगी. साथ ही बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ख्याल करते हुए आठ सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें