नयी दिल्ली / पटना : केंद्रीय सहायता के तहत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सात राज्यों के नक्सल प्रभावित 35 जिलों के लिए 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता देने की घोषणा की. इसके तहत हर जिले को 28.57 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. केंद्र की सहायता के तहत बिहार को 171.42 करोड़, झारखंड को 457.12 करोड़, छत्तीसगढ़ को 228.56 करोड़, उड़ीसा को 57.14 करोड़ और आंध्र प्रदेश,महाराष्ट्र व तेलंगाना को 28.57 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
HM Rajnath Singh approves state-wise allocation of Additional Central Assistance of Rs.1000 crores to 35 LWE affected districts in 7 states.
— ANI (@ANI) January 6, 2016
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने सूखा प्रभावित राज्यों आंध्र पर्देश,उड़ीसा और उत्तर प्रदेश के लिए 2,550 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी है.
…Bihar Rs.171.42 crore, Odisha Rs.57.14 crore and Rs.28.57 crore each to the states of Maharashtra, Andhra Pradesh and Telangana.
— ANI (@ANI) January 6, 2016