महाआरती के वार्षिकोत्सव पर भजन कार्यक्रम का आयोजन फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : भजन प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर ——————–नगर के प्राचीन काली मंदिर में महाआरती के वार्षिकोत्सव पर पूजा समिति की ओर से भक्ति भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संयोजक मनोज कुमार रघु के संयोजन में आयोजित भजन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ भागलपुर के कलाकारों ने भी भक्ति गीत-संगीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. भागलपुर से पधारे कलाकार दीपक मिश्रा ने भजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि मानव हमेशा प्रभु और भगवान का नाम जपे तो वह सभी विपत्तियों से मुक्त हो जाता है. उन्होंने स्वरचित भजन जप ले हरि का नाम रे भोंदू व तर जाओगे प्रभु का मनन करके भजन पेश की. उन्होंने मीरा और प्रह्लाद के भक्ति गीतों को भी प्रस्तुत किया. जिससे उपस्थित श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोता लगाने को मजबूर हो गये. उनके साथ आर्गन पर ओमप्रकाश मंडल एवं तबले पर गोपाल जी संगत कर रहे थे. मौके पर विधायक मेवालाल चौधरी, पूर्व विधायक नीता चौधरी, संरक्षक प्रो. उमेश कुंवर उग्र, पंडित सुनील मिश्रा, अध्यक्ष रवींद्र यादव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गोस्वामी, दीपा केसरी, सुनीता केसरी, संजीव चौधरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
महाआरती के वार्षिकोत्सव पर भजन कार्यक्रम का आयोजन
महाआरती के वार्षिकोत्सव पर भजन कार्यक्रम का आयोजन फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : भजन प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर ——————–नगर के प्राचीन काली मंदिर में महाआरती के वार्षिकोत्सव पर पूजा समिति की ओर से भक्ति भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संयोजक मनोज कुमार रघु के संयोजन में आयोजित भजन कार्यक्रम में स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement