17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत के पास से गुजर रहे बिजली के तार

छत के पास से गुजर रहे बिजली के तार फोटो-6नरहट. दायबिगहा गांव में शिक्षक संजय कुमार के घर की छत के ऊपर काफी करीब से बिजली का नंगा तार गुजर रहा है. नंगा तार गुजरने के कारण घर में रहनेवालों को हर समय के लोगों के सर पर मौत का खतरा मडरा रहा है़ इस […]

छत के पास से गुजर रहे बिजली के तार फोटो-6नरहट. दायबिगहा गांव में शिक्षक संजय कुमार के घर की छत के ऊपर काफी करीब से बिजली का नंगा तार गुजर रहा है. नंगा तार गुजरने के कारण घर में रहनेवालों को हर समय के लोगों के सर पर मौत का खतरा मडरा रहा है़ इस कारण घर के लोग सहमे रहते है़ं यह तार हाल में ही खीचा गया है़ श्री कुमार ने बताया की तार को खींचने के क्रम में बिजली विभाग के कर्मचारी से घर से दूर तार खींचने के लिए अनुरोध किया गया था़ लेकिन, उनके उपर कोई असर नहीं हुआ़ तार खींचने के समय जेइ को भी कहा गया़ उन्होंने भी इसका संज्ञान नहीं लिया़ घर के परिजनों ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से भी करने की बता बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें