स्कूली बच्चों ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन दो-दो प्रधानाध्यापक की आपसी रंजिश में पठन-पाठन हो रहा बाधित प्रतिनिधि, सहरसा सदर जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय चकभारो में दो-दो प्रधानाध्यापक के विवाद को लेकर बाधित हो रहे पठन-पाठन के विरोध में बुधवार को बच्चे सहित दर्जनों अभिभावकों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नारेबाजी करते अभिभावकों ने कहा कि उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर दो-दो शिक्षक विनोद पोद्दार व विजेन्द्र ठाकुर के कार्यरत रहने से दोनों के बीच खींचातानी चलती रहती है. जिसका प्रतिकूल प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. कहा कि दोनों प्रधानाध्यापक अलग-अलग छात्रों की उपस्थिति पंजी रखते हैं व अलग-अलग हाजिरी भी बनाते हैं. विद्यालय के अन्य शिक्षक भी इस बात का फायदा उठा कर खूब मनमानी करते हैं. सप्ताह में दो-तीन दिन विद्यालय पहुंच हाजिरी बनाकर निकल जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में नामांकित पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो गया है. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधानाध्यापकों की लड़ाई को लेकर तीन वर्षों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति, पोशाक राशि का वितरण भी नहीं हो पाया है. वहीं प्रतिदिन चलने वाले एमडीएम भी बंद है. अभिभावकों ने डीएम से अपने स्तर से विवाद की जांच कर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. ताकि विद्यालय में नियमित रूप से वर्ग संचालन हो सके. साथ ही छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि तथा बंद पड़े एमडीएम को पुन: चालू कराया जा सके. डीएम को सौंपे गये ज्ञापन की प्रति डीईओ, डीपीओ, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी को भी दिया गया है. आवेदन देने वालों में फूलेन्द्र कुमार सिंह, ललन कुमार, अशोक कुमार, विजेन्द्र सिंह, सुमित कुमार, रंजन कुमार, दिलेश्वर पोद्दार, नेहा कुमारी, ब्रह्मदेव पोद्दार समेत दर्जनों लोग शामिल थे. फोटो-स्कूल 11- समाहरणालय पर प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे व अभिभावक
स्कूली बच्चों ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन
स्कूली बच्चों ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन दो-दो प्रधानाध्यापक की आपसी रंजिश में पठन-पाठन हो रहा बाधित प्रतिनिधि, सहरसा सदर जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय चकभारो में दो-दो प्रधानाध्यापक के विवाद को लेकर बाधित हो रहे पठन-पाठन के विरोध में बुधवार को बच्चे सहित दर्जनों अभिभावकों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement