10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी ऑपरेशन करने से कतरा रहे डॉक्टर

अब भी ऑपरेशन करने से कतरा रहे डॉक्टरफ्लैग….समस्या. गत जुलाई में प्रसव के दौरान मौत के बाद सदर अस्पताल में हुआ था हंगमा घटना के बाद महीने में महज एक या दो ऑपरेशन ही कर रहे डॉक्टर प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) जुलाई 2015 में सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद उपद्रव […]

अब भी ऑपरेशन करने से कतरा रहे डॉक्टरफ्लैग….समस्या. गत जुलाई में प्रसव के दौरान मौत के बाद सदर अस्पताल में हुआ था हंगमा घटना के बाद महीने में महज एक या दो ऑपरेशन ही कर रहे डॉक्टर प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) जुलाई 2015 में सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद उपद्रव का असर अब तक साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. सदर अस्पताल के डॉक्टर अब भी ऑपरेशन कर डिलिवरी से कतरा रहे हैं. चिकित्सक अब ऑपरेशन कर विवाद में पड़ने के बजाय रेफर करना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं. जनवरी 2015 से दिसंबर 2015 तक ऑपरेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई में उपद्रव के घटना के बाद ऑपरेशन कर डिलिवरी कराने की संख्या में 70 प्रतिशत की गिरावट आयी. जनवरी-फरवरी 2015 में जहां एक माह में नौ डिलिवरी ऑपरेशन कर कराये गये. जुलाई माह के बाद हर महीने महज एक या दो डिलिवरी ऑपरेशन करा कर हुई है. गौरतलब है कि जुलाई माह में मौत के बाद हुए उपद्रव को लेकर चिकित्सकों ने आंदोलन भी किया था और सुरक्षा की मांग की थी. उस घटना के बाद से चिकित्सक ऑपरेशन कर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते. मरीजों के रेफर किये जाने का दलाल उठा रहे फायदा सदर अस्पताल में ऑपरेशन कर डिलिवरी कराये जाने वाले मरीजों को रेफर किये जाने का फायदा सदर अस्पताल के इर्द-गिर्द 24 घंटे मंडराने वाले दलाल उठा रहे हैं. चिकित्सक जैसे ही किसी मरीज को रेफर करते हैं, वैसे ही अस्पताल में घूम रहे दलाल मरीजों के परिजनों के पीछे लग जाते हैं और उन्हें सस्ते में बेहतर इलाज का झांसा देकर निजी अस्पतालों में ले जाते हैं और उन मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है. इसके एवज में दलालों को कमीशन दिया जाता है. महिला चिकित्सक ने दिया इस्तीफा जुलाई माह में उपद्रव के बाद सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त महिला चिकित्सक डॉ किरण सिंह अपने पदस्थापित जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में सिर्फ काम कर रही हैं. उन्होंने सदर अस्पताल में ड‍्यूटी करना छोड़ दिया है. वहीं दूसरी महिला चिकित्सक प्रतिभा पांडेय ने भी सदर अस्पताल की व्यवस्था से तंग आकर इस्तीफा दे दिया है. वर्तमान में मात्र एक महिला चिकित्सक रचना पटेल के सहारे सदर अस्पताल चल रहा है.किस माह में कितना हुआ ऑपरेशन जनवरी 2015®09फरवरी 2015®09मार्च 2015®04अप्रैल 2015®05मई 2015®07जून 2015®07जुलाई 2015®01अगस्त 2015®02सितंबर 2015®02अक्टूबर 2015®02नवंबर 2015®02क्या कहते हैं सीएस सदर अस्पताल में कम हो रहे ऑपरेशन पर सिविल सर्जन डॉ केबीपी सिंह ने बताया कि दो सर्जन महिला डॉक्टर की पदस्थापना सदर अस्पताल में की जा रही है. जल्द ही अस्पताल में मरीजों के ऑपरेशन शुरू हो जायेंगे. फोटो:-5.सदर अस्पताल का फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें