नयी दिल्ली : दूरसंचार ऑपरेटर वोडाफोन इंडिया दिल्ली और मुंबई सहित देश के शीर्ष शहरों में मार्च में 4जी सेवाओं की शुरुआत करेगी. कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘वोडाफोन ने पहले से ही अपनी द्रुत गति की 4जी सेवा केरल में शुरू कर दी है. मुंबई, कोलकाता, बेंगलुर तथा दिल्ली जैसे शहरों में यह सेवा मार्च, 2016 तक शुरू की जाएगी.’
Advertisement
दिल्ली-मुंबई में मार्च तक 4जी सेवा शुरू करेगी वोडाफोन
नयी दिल्ली : दूरसंचार ऑपरेटर वोडाफोन इंडिया दिल्ली और मुंबई सहित देश के शीर्ष शहरों में मार्च में 4जी सेवाओं की शुरुआत करेगी. कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘वोडाफोन ने पहले से ही अपनी द्रुत गति की 4जी सेवा केरल में शुरू कर दी है. मुंबई, कोलकाता, बेंगलुर तथा दिल्ली जैसे शहरों में यह सेवा […]
देश की दूसरी सबसे बडी दूरसंचार कंपनी ने मुंबई में 4जी सिम जारी करने शुरू कर दिए हैं. वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख मुंबई इश्मीत सिंह ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक 4जी के लिए तैयार रहें, जिससे व्यावसायिक रुप से 4जी सेवाशुरूहोने के बाद वे द्रुत गति की मोबाइल इंटरनेट सेवा का लाभ उठा पाएं. इसीलिए 4जी तैयार सिम की सुविधा हम पहले से दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि कंपनी की 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 4जी सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.कंपनी अपने बडे ग्राहकों को 4जी सिम की होम डिलिवरी की भी व्यवस्था कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement