22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों की समस्या को लेकर तदर्थ कमेटी का गठन

बुजुर्गों की समस्या को लेकर तदर्थ कमेटी का गठन फोटो-03,कैप्सन- बैठक में शामिल बुजुर्ग. प्रतिनिधि, वीरपुर बुजुर्गो की समस्या को लेकर बसंतपुर प्रखंड के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. ढाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बुजुर्गों की समस्या […]

बुजुर्गों की समस्या को लेकर तदर्थ कमेटी का गठन फोटो-03,कैप्सन- बैठक में शामिल बुजुर्ग. प्रतिनिधि, वीरपुर बुजुर्गो की समस्या को लेकर बसंतपुर प्रखंड के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. ढाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बुजुर्गों की समस्या के निदान हेतु विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2008 में हुई कुसहा त्रासदी के बाद इस क्षेत्र में बुजुर्गों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. कोसी कहर से प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जीविका के साधन खत्म हो जाने से यहां के अधिकांश लोग अपने माता-पिता को छोड़ कर जीविकोपार्जन के लिए बाहर चले गये. जिसके कारण घर पर रह रहे उनके परिवार के बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. उन्होंने कहा यह स्थिति प्राय: सभी घरों की है. देखा गया है कि बाहर कमाने गये लोगों द्वारा अपने माता-पिता की खोज खबर नहीं ले रहे हैं. समस्या के निदान हेतु तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. जिसमें एस मोहीउद्दीन, सीताराम साह, राम लखन मेहता, पुष्पेंद्र कुमार, दया कांत सिंह, एवं संयुक्त संयोजक के रूप में सेवानिवृत प्राचार्य शिवा कांत मिश्र शामिल हैं. मौके पर पेंशनर समाज के डा बीके सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव, जगदीश मंडल, डा देवेंद्र प्रसाद, सत्यदेव सिंह, महेंद्र नारायण सिंह, प्रताप कुमार सिंहा, बबन सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें