8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्री क्लिनिक व एग्री बिजनेस पर कार्यशाला आयोजित

एग्री क्लिनिक व एग्री बिजनेस पर कार्यशाला आयोजित पूर्णिया. नाबार्ड की ओर से बुधवार को बैंकों के शाखा प्रबंधकों तथा मैनेज प्रशिक्षित उद्यमियों के लिए एग्री क्लिनिक एवं एग्री बिजनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड एके सिंह ने किया. इस अवसर […]

एग्री क्लिनिक व एग्री बिजनेस पर कार्यशाला आयोजित पूर्णिया. नाबार्ड की ओर से बुधवार को बैंकों के शाखा प्रबंधकों तथा मैनेज प्रशिक्षित उद्यमियों के लिए एग्री क्लिनिक एवं एग्री बिजनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड एके सिंह ने किया. इस अवसर पर डीडीएम श्री सिंह ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को विस्तार सेवा प्रदान करना है. कृषि क्षेत्र के स्नातकों तथा डिप्लोमा होल्डरों को कृषि के विकास के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराना है. साथ ही व्यावसायिक स्तर पर उद्यमियों का विकास करना तथा किसानों को विशेषज्ञ की सलाह प्रदान करना है. डीडीएम श्री सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत कृषि स्नातकों को 05 लाख तक बिना प्रतिभूति के ऋण मुहैया कराना है. प्रत्येक लाभुक को 20 लाख रुपये तक के लिए अनुदान का प्रावधान है. इस योजना के की ओर से 05 कृषि स्नातकों के समूह को 01 करोड़ रुपये तक ऋण दिया जा सकता है. अगर लाभुक अनुसूचित जाति व जनजाति से है तो उन्हें 44 प्रतिशत अनुदान मिलेगा और सामान्य वर्ग के लिए 36 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा. बताया कि इस योजना के अंतर्गत परामर्श देना, भूमि तथा जल का परीक्षण करना, बीज उत्पादन तथा उसका उपचार, टिसू कल्चर, वर्मी कल्चर, जैविक खाद तथा कीटनाशक, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, कृषि यांत्रिकीकरण, पशु चारा मूल्य संवर्धन, पोस्ट हारभेस्ट मैनेजमेंट, शीटगृह, सब्जी उत्पाद, रेशम उत्पादन, मशरूम उत्पादन आदि को बढ़ावा देना है. कार्यशाला में मैनेज के की ओर से प्रशिक्षित हितकारियों से इस योजना में आने वाले कठिनाईयों से बैंक प्रबंधकों को अवगत कराया गया. इस दौरान नाबार्ड की ओर से संचालित भारत सरकार की योजनाओं यथा डेयरी, उद्यमिता, विकास योजना, व्यावसायिक स्तर पर जैविक खेती, सोलर वाटर, पंपिग सिस्टम, राष्ट्रीय पशुधन मिशन पर भी चर्चा की गयी. कार्यशाला की अध्यक्षता डीडीसी राम शंकर ने की. मौके पर जिले के सभी बैंकों के जिला समन्वयक, क्षेत्रीय प्रबंधक, चयनित मैनेज के प्रशिक्षित उद्यमी आदि मौजूद थे. फोटो:- 06 पूर्णिया 10परिचय:- कार्यशाला में उपस्थित डीडीसी व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें