नयी दिल्ली : नर्सरी में बच्चों के नामांकन को लेकर अभिभावकों को होने वाली परेशानी के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों को नसीहत दी है कि वे मैनेजमेंट कोटा के नाम पर 75 प्रतिशत से ज्यादा सीट रिजर्व करना बंद कर दें. अगर सरकार के इस आदेश का पालन नहीं किया गया, तो स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के नामांकन में अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए सरकार ने उनके हित के लिए कदम उठाने का फैसला लिया है. नामांकन की प्रक्रिया में पारदर्शिता हो और लोगों के हित में हो. हमने जब इस संबंध में पता किया तो पता चला कि ज्यादा से ज्यादा सीटें मैनेजमेंट कोटा और तरह – तरह के कोटा के नाम पर 75 प्रतिशत सीटें रिजर्व कर ली जाती है. सिर्फ 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन लिया जाता है.
केजरीवाल से जब पूछा गया कि अगर स्कूलों ने इन आदेशों को मानने से इनकार कर दिया तो इस सवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, अगर ऐसा हुआ तो बहुत कुछ किया जा सकता है स्कूल को टेकओवर भी किया जा सकता है. हमारी कोशिश है कि अगर स्कूल अपने कोटा में सीटें रखना चाहते हैं तो 25 प्रतिशत रखें बाकि 75 प्रतिशत नामांकन आम लोगों के बच्चों का करें.