वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि अफगानिस्तान में हालत चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं और इस युद्ध प्रभावित देश में अफगानिस्तान के नेतृत्व में शांति प्रक्रिया के माध्यम से ही सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है. अमेरिका ने पाकिस्तान की सीमा से सटे हेलमंद प्रांत में एक अमेरिकी जवान के मारे जाने और दो अन्य के घायल होने की घटना के कुछ घंटों बाद यह बात कही. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कल संवाददाताओं से कहा कि हेलमंड और पूरे अफगानिस्तान में हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं लेकिन हमें इस बात का विश्वास है कि अफगानिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा बल लगातार बने हुए आतंकवाद के खतरे से देश की रक्षा करने के लिए अपनी क्षमताओं का लगातार विकास कर रहे हैं.
कुक ने कहा कि अमेरिका और अफगानिस्तान की सरकारें इस बात पर सहमत हैं कि अफगानिस्तान में अफगानिस्तान के नेतृत्व में उसी के द्वारा शुरु की गई शांति प्रक्रिया के जरिए ही स्थायी शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है. हेलमंद प्रांत स्थित मरजाह शहर में कल एक विशेष अभियान मिशन के दौरान एक अमेरिकी जवान की मौत हो गई और दो अन्य जवान घायल हो गए. कुक ने कहाकि यह मौजूदा हालात हैं. घटनास्थल के आस पास अब भी लड़ाई जारी है. हम इस बारे में विस्तृत जानकारी मिलते ही और जानकारी देंगे। अफगानिस्तान में कई खतरनाक हिस्से हैं जहां लड़ाई अब भी जारी है और हेलमंद प्रांत उन्हीं स्थानों में से एक है.