पठानकोट / इसलामाबाद : पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद राजग सरकार की मुश्किलें बढ़ गयी है. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस हमले के बाद लगातार कटाक्ष कर रहा है. जहां आज इस मामले पर कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस नेता इदरिस अली ने विवादित बयान दे दिया है. इदरिस अली ने आज कहा कि मेरा मानना है कि मोदी का लिंक आतंकियों के साथ है. यही वजह है कि आतंकियों ने पठानकोट में हमला किया. उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है. नहीं तो पीएम के पाकिस्तान दौरे के फौरन बाद यह हमला क्यों हुआ ? इदरिस अली के बयान ने तृणमूल ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनकी निजी राय है. इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.
I feel that PM Modi has links with terrorists which is why #PathankotAttack took place: Idris Ali, TMC pic.twitter.com/2f2HW8OgLT
— ANI (@ANI) January 6, 2016
इधर, पाकिस्तान का संबंध स्पष्ट होने के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को बात की. इस हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित व निर्णायक कार्रवाई का वादा किया, जिसके बारे में विशिष्ट व कार्रवाई करने योग्य सूचना उपलब्ध करायी गयी है. इस बीच खबर है कि पाक सरकार ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. शरीफ की ओर से टेलीफोन तब किया गया जब हमले में पड़ोसी देश का संबंध स्पष्ट हो गया है. एनआइए प्रमुख शरद कुमार ने कहा कि इसमें तनिक भी संदेह नहीं कि हमलावर पाकिस्तान से थे. वहीं, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि ऐसे संकेत हैं कि आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किये गये कुछ उपकरण पाकिस्तान निर्मित हैं. इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने भारतीय समकक्ष से बात की.
Certainly not the view of the party. Party doesnt like people making crass comments: Derek O'Brien on Idris Ali pic.twitter.com/vPuzvKuGtJ
— ANI (@ANI) January 6, 2016
रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर आतंकी हमले में हुई जनहानि पर दुख जताया और कहा कि आतंकी दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया को हमेशा ही पटरी से उतारने का प्रयास करते हैं. हम आपकी ओर से मुहैया कराये गये सुराग व सूचना के आधार पर जांच करेंगे. वहीं पीएमओ के बयान में कहा गया है कि इस दौरान मोदी ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत पर जोर दिया. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने आपसी सहयोग से आतंकवाद से मुकाबले का संकल्प व्यक्त किया.