Advertisement
पानी नहीं आता, मनईटांड़वासी परेशान
धनबाद: मनईटांड़ पानी टंकी इलाके के ऊपरी हिस्से में रहने वालों को पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है. यहां पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाता है़ यहां तनेजा हाउस के रहने वाले ओम प्रकाश अग्रवाल ने मंगलवार को विभाग के कॉल सेंटर से शिकायत की तो वहां से बताया गया कि इस […]
धनबाद: मनईटांड़ पानी टंकी इलाके के ऊपरी हिस्से में रहने वालों को पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है. यहां पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाता है़ यहां तनेजा हाउस के रहने वाले ओम प्रकाश अग्रवाल ने मंगलवार को विभाग के कॉल सेंटर से शिकायत की तो वहां से बताया गया कि इस मामले में वे लोग कुछ नहीं कर सकते. इसके बाद उन्होंने प्रभात खबर से अपनी समस्या बतायी़.
क्या है मामला : श्री अग्रवाल के अनुसार तनेजा हाउस समेत कृष्णा नगर व ऊंचे स्थानों पर स्थित मुहल्लों में लोगों को पानी नहीं मिलता है. पानी खुलने पर सीधे निचले इलाके में स्थित मुहल्लों में पानी चला जाता है. वहीं जब कभी बिजली नहीं रहती है तभी उनलोगों को 15 से 20 मिनट ही पानी मिल पाता है. इससे हजारों लोग प्रभावित हैं. लाइन रहने पर आसपास के लोग टुल्लू पंप से पानी खींच लेते हैं.
विभाग का कहना है : कनीय अभियंता सोमेश्वर मिश्रा से कल ही इसकी जांच करायेंगे. पाइप लाइन से संबंधित शिकायत होगी तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जहां तक टुल्लू पंप से पानी खींच लेने की बात है तो इसके लिए नगर निगम से शिकायत करनी चाहिए. ऐसे लोगों पर प्राथमिकी तक दर्ज हो सकती है. शिवनाथ राम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग.
गोपीनाथपुर में भी आपूर्ति बाधित : निरसा से पंकज कुमार शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि श्यामपुर से गोपीनाथपुर पहाड़ी वाले हिस्से में भी दो माह से सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. इस समस्या से विभाग को अवगत करा दिया गया है. विभागीय पदाधिकारी ने इस मामले को संबंधित क्षेत्र के कनीय और सहायक अभियंता को पता करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement