12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां बैठेंगे मुखिया, कैसे होगा काम

नौडीहा(पलामू) : पांच वर्ष पूर्व जब राज्य में 32 वर्षों के बाद पंचायत चुनाव हुआ था, तो यह उम्मीद की गयी थी कि गांव की सरकार बनेगी, तो पंचायत में आधारभूत संरचना का निर्माण होगा़ मुखिया के बैठने के लिए पंचायत सचिवालय होगा, वहीं से आमजनों का काम भी होगा़ पांच वर्ष गुजर गये, दूसरी […]

नौडीहा(पलामू) : पांच वर्ष पूर्व जब राज्य में 32 वर्षों के बाद पंचायत चुनाव हुआ था, तो यह उम्मीद की गयी थी कि गांव की सरकार बनेगी, तो पंचायत में आधारभूत संरचना का निर्माण होगा़
मुखिया के बैठने के लिए पंचायत सचिवालय होगा, वहीं से आमजनों का काम भी होगा़ पांच वर्ष गुजर गये, दूसरी बार चुनाव हो भी गया, लेकिन कुछ सवाल ऐसे हैं, जो आज भी बरकरार है़ पलामू के 283 पंचायत में आज भी कई ऐसे पंचायत हैं, जहां पंचायत सचिवालय नहीं है़ यद्यपि सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय का निर्माण हो, इसके लिए योजना स्वीकृत हुई है, काम भी शुरू हुआ,लेकिन पांच वर्षों के बाद भी कई जगहों पर पंचायत सचिवालय का काम अधूरा पड़ा है़
ऐसे में सुलगता सवाल यह है कि आखिर कैसे होगा गांवों का विकास‍? इस दृष्टिकोण से यदि पलामू के घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र नौडीहा की बात की जाये तो वहां 12 पंचायत में से एक भी पंचायत में पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है़ यह कब तक पूर्ण होंगे, इसके बारे में निर्माण से जुड़े अधिकारी या कर्मी भी स्पष्ट रूप से कुछ कह नहीं पाते़ कार्य क्यों पूरा नहीं हुआ, इसके बारे में भी कोई स्पष्ट तरीके से बोलने को तैयार नहीं है़
पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य पूरा हो, इसके लिए पांच वर्षों तक प्रयास किया गया, लेकिन नतीजा शून्य रहा़ जो स्थिति है, उसमें कई जगहों पर एक तल्ला बना है, तो कहीं नींव की खुदाई तक नहीं हुई है, कहीं डोरलेबल तक ही कामहुआ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें