पिछला समझौता एक जनवरी 2012 से 31 दिसंबर 2015 तक के लिए (दो वर्ष) था. दो ब्लॉक वर्ष के लिए 21 हजार और 23 हजार रुपए एलटीसी तय किया गया था. यह समझौता रघुनाथ पांडे के कार्यकाल में ही हुआ था. एक ब्लॉक वर्ष के लिए एक कर्मचारी को 21 हजार या 23 हजार की राशि मिली थी. दो ब्लॉक वर्ष के लिए कर्मचारी पैसा उठा चुके हैं.
एक जनवरी से फिर कर्मचारियों का एलटीसी बकाया हो गया है और कर्मचारी एक अप्रैल से एलटीसी उठा सकेंगे. लेकिन, उसके पहले टाटा वर्कर्स यूनियन को समझौता करना होगा. इसमें 21 हजार रुपए टी ग्रेड और 23 हजार रुपए आर ग्रेड और पुराने ग्रेड के कर्मचारियों के लिए था. रघुनाथ पांडे के समझौते से पहले एलटीसी 12 हजार और 15 हजार रुपए थे. उनसे पहले आरबीबी सिंह ने एलटीसी पर समझौता किया था.