10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वर्ष नक्सलियों से मुक्त करा लेंगे पारसनाथ को : डीके पांडेय

रांची : इस वर्ष में पारसनाथ को नक्सलियों से मुक्त कराना है. इसकी जिम्मेवारी झारखंड सशस्त्र पुलिस वाहिनी नंबर एक को दी गयी है, जो अपने साहस के लिए जानी जाती है. उक्त बातें पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कही. वे मंगलवार को इस वाहिनी के 136 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में जवानों […]

रांची : इस वर्ष में पारसनाथ को नक्सलियों से मुक्त कराना है. इसकी जिम्मेवारी झारखंड सशस्त्र पुलिस वाहिनी नंबर एक को दी गयी है, जो अपने साहस के लिए जानी जाती है. उक्त बातें पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कही. वे मंगलवार को इस वाहिनी के 136 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में जवानों को संबोधित करते रहे थे.

श्री पांडेय ने कहा कि इसके लिए सूबेदार मेजर प्रभाष क्षेत्री को जिम्मेवारी दी गयी है, जिनके नेतृत्व में अभियान चलाया जायेगा. इसकी देखरेख एडीजी रेजी डुंगडुग, डीआइजी सुधीर कुमार झा व समादेष्टा अमोल वेणुकांत होमकर करेंगे. उन्होंने कहा कि जून 2016 तक लक्ष्य रखा गया है. इससे पूर्व उन्होंने नेपाली भाषा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई यह कहता है कि जिंदगी में मुझे कभी डर नहीं लगता है या तो वह व्यक्ति सरासर झूठ बोल रहा है या फिर वह जरूर गोरखा होगा. उन्होंने कहा कि जून तक एक अौर जैप वन बटालियन का गठन कर लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि अभी से ही श्रावणी मेले की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए वहां वेयर हाउस बनाया जायेगा, जहां पुलिसिया जरूरत के सभी सामान उपलब्ध होंगे, ताकि उसका तत्काल उपयोग किया जा सके . वे स्वयं देवघर जाकर इसकी शुरुआत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें