विवि व कॉलेजकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को सभी अंगीभूत ईकाइयों में शिक्षेकत्तर कर्मियो का 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया. इसको लेकर अधिकांश कॉलेजों के शिक्षकेत्तरकर्मी कामकाज ठप्प कर आंदोलन पर डटे रहे. इससे कई कॉलेजों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ छात्रों का कार्यालय कार्य भी बाधित रहा. कुंवर सिंह कॉलेज दरभंगा में हर्षवर्धन कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विवि प्रशासन के वादाखिलाफी का हवाला देते हुए जमकर नारेबाजी की एवं धरना प्रदर्शन किया. एमआरएम कॉलेज में राजकुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कुलपति एवं विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया. इधर सीएम साईंस कॉलेज में परमानंद सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के सभी कार्य बाधित करते हुए आंदोलन किया गया. सीएम कॉलेज में विन्देश्वर यादव एवं शमसाद अली के नेतृत्व में कर्मियों ने सभी कार्य बाधित करते हए आंदोलन किया. महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज, महारानी कल्याणी कॉलेज, सीएम लॉ कालेज सहित अन्य कालेजो में भी कर्मचारी ने अपने मांगों के तहत कार्य बाधित करते हुए आंदोलन किया. इस संबंध में कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि एमआरएम कॉलेज को छोड़कर अन्य सभी कॉलेजों में सभी कार्य बगैर किसी अवरोध का जारी रहा. आंदोलन का कोई भी असर इन कॉलेजों पर नहीं पड़ा.
विवि व कॉलेजकर्मियों का अनश्चितिकालीन हड़ताल शुरू
विवि व कॉलेजकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को सभी अंगीभूत ईकाइयों में शिक्षेकत्तर कर्मियो का 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया. इसको लेकर अधिकांश कॉलेजों के शिक्षकेत्तरकर्मी कामकाज ठप्प कर आंदोलन पर डटे रहे. इससे कई कॉलेजों में शिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement