मजिस्ट्रेट की देखरेख में जेठीनी पइन की खुदाई मोहनपुर व फतेहपुर प्रखंडों के कुछ गांवों के लोगों के बीच पइन की जमीन को लेकर है विवाद प्रतिनिधि, फतेहपुरमंगलवार को मजिस्ट्रेट की दिखरेख में जयपुर पंचायत के भवारीखुर्द गांव के पास विवादित जेठीनी पइन की खुदाई हुई है. करीब 35 फुट तक पइन खोदी गयी. शाम होने के कारण खुदाई रोक दी गयी. अब वरीय पदाधिकारी के आदेश पर पइन की खुदाई होगी. यह जानकारी फतेहपुर सीओ रामजी प्रसाद ने दी.गौरतलब है कि वर्षों पुराने जेठीनी पइन विवाद के निबटरे के लिए फतेहपुर बीडीओ चंद्रमा राम को वरीय दंडाधिकारी व बोधगया सीओ शलेंद्र कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. इनके सहयोग के लिए फतेहपुर सीओ रामजी प्रसाद सिंह, अंचल अमीन मुकेश व राजस्व कर्मचारी मोतीलाल दास को लगाया गया है. मंगलवार को मजिस्ट्रेट की देखरेख में जेठीनी पइन की खुदाई हुई है. इस दौरान फतेहपुर थानाध्यक्ष लालमणि दूबे के अलावा पुलिसबल भी तैनात थे.गौरतलब है कि जेठीनी पइन के निर्माण से कई गांवों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. परंतु, मोहनपुर व फतेहपुर प्रखंडों के कुछ गांवों के लोगों के बीच पइन की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मोहनपुर के लोगों द्वारा पइन की खुदाई में अड़चन डाली जा रही है. इसके समाधान के लिए जयुपर व नवडीहा पंचायत के लोगों द्वारा प्रयास किया. डीएम व प्रमंडलीय आयुक्त समेत कई पदाधिकारियों के पास आवेदन दिये गये, जिसके फलस्वरूप मंगलवार को जेठीनी पइन की खुदाई की गयी.
मजस्ट्रिेट की देखरेख में जेठीनी पइन की खुदाई
मजिस्ट्रेट की देखरेख में जेठीनी पइन की खुदाई मोहनपुर व फतेहपुर प्रखंडों के कुछ गांवों के लोगों के बीच पइन की जमीन को लेकर है विवाद प्रतिनिधि, फतेहपुरमंगलवार को मजिस्ट्रेट की दिखरेख में जयपुर पंचायत के भवारीखुर्द गांव के पास विवादित जेठीनी पइन की खुदाई हुई है. करीब 35 फुट तक पइन खोदी गयी. शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement