19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों के समक्ष छाये संकट से जूझेगी यूनियनें

कंपनियों के समक्ष छाये संकट से जूझेगी यूनियनेंराकेश्वर ने की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग, बनायी गयी रणनीति (फ्लैग)फोट है दुबे जी का जमशेदपुर. कंपनियों के समक्ष उत्पन्न संकट से सभी ट्रेड यूनियनों के लोग संयुक्त रूप से जूझेंगे. इसको लेकर मंगलवार को अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग की. टिनप्लेट वर्कर्स […]

कंपनियों के समक्ष छाये संकट से जूझेगी यूनियनेंराकेश्वर ने की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग, बनायी गयी रणनीति (फ्लैग)फोट है दुबे जी का जमशेदपुर. कंपनियों के समक्ष उत्पन्न संकट से सभी ट्रेड यूनियनों के लोग संयुक्त रूप से जूझेंगे. इसको लेकर मंगलवार को अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग की. टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन परिसर में आयोजित इस मीटिंग में विभिन्न कंपनियों में कार्यरत मजदूर संगठनों की मीटिंग हुई. इसमें श्रमिकों के समक्ष उत्पन्न संकट पर चर्चा की गयी. संकट के इस दौर से किस तरह से निकलना है, इसकी भी रणनीति तय की गयी. प्रतिबद्धता के साथ आपसी सहयोग और सामंजस्य से कार्य करते रहने के साथ-साथ स्थायी प्रवृति के कार्यों में दिनोंदिन हो रही कमी और स्थायी प्रवृति के कार्यों में दैनिक मजदूरों के नियोजन पर चिंता व्यक्त की गयी. समिति को ठेका मजदूरों के हितों की रक्षा के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया गया. दक्षता के लिए आइटीआइ जैसी संस्थानों की स्थापना, निरंतर ट्रेनिंग की आवश्यकता पर बल दिया गया. बैठक में टायो वर्कर्स यूनियन से बिनोद राय, टीआरएफ के महासचिव आरके राही, टीएसपीडीएल यूनियन के महासचिव त्रिदेव सिंह, टाटा पावर यूनियन से एमके चौधरी, बीओसी से रामबाबू तिवारी, लाफार्ज यूनियन से संजीव श्रीवास्तव, जेम्को से अमित सरकार, शैलेश पांडेय, टिनप्लेट से आर अप्पल राजू, केबुल से एसएस तिवारी, शिखा चौधरी, ददन सिंह, मुसाबनी से राजेंद्र सिंह, टिनप्लेट के सारे ऑफिस बियरर मौजूद थे. इस दौरान संचालन और संयोजन एसडी त्रिपाठी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें