15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलने लगीं लूट-खसोट की परतें – हेडिंग

खुलने लगीं लूट-खसोट की परतें – हेडिंगकॉमन फ्लैग – नगर आयुक्त की निगम में धांधली की बात हो रही सच कॉमन इंट्रो – नगर आयुक्त द्वारा यह स्वीकार किये जाने कि नगर निगम में कई स्तरों पर धांधली हो रही है, अब उन्हीं लूट-खसोट की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं. नगर आयुक्त ने कबूला था […]

खुलने लगीं लूट-खसोट की परतें – हेडिंगकॉमन फ्लैग – नगर आयुक्त की निगम में धांधली की बात हो रही सच कॉमन इंट्रो – नगर आयुक्त द्वारा यह स्वीकार किये जाने कि नगर निगम में कई स्तरों पर धांधली हो रही है, अब उन्हीं लूट-खसोट की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं. नगर आयुक्त ने कबूला था कि होल्डिंग टैक्स, सेल्फ असेसमेंट व आवास योजनाओं में व्यापक धांधली हुई है. करीब एक सप्ताह पहले होल्डिंग टैक्स के नाम पर हो रही गड़बड़ी पर पहला मामला सामने आया था और अब दूसरा मामला आया है. वहीं, अब आवास योजनाओं के नाम पर निगम में हो रही गड़बड़ी का खुल कर विरोध होने लगा है. (स्टोरी 1)जमीन एक, पैसे मिले पांच लोगों को फोटो – नगर निगम में आवास योजनाओं के नाम पर हो रही लूट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लगाये कई आरोप, किया प्रदर्शन भी संवाददाता, गया नगर निगम की देखरेख में चल रहे आइएचएसडीपी, राजीव आवास योजना व शौचालय योजना के नाम पर लूट मची हुई है. योजना के तहत मिलनेवाले पैसे लाभुक को देने से पहले उनसे रिश्वत भी मांगी जा रही है. इस कदर लूट मची है कि एक ही जमीन पर पांच अलग-अलग लोगों के नाम से पैसे निकाले जा रहे हैं. ये आरोप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने लगाये हैं. भाकपा नेताओं ने मंगलवार को इस मुद्दे पर नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया. नेताओं ने बताया कि इन योजनाओं के नाम पर नगर निगम में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है. इसमें बैंक अधिकारी, सिटी मैनेजर, योजनाओं पर काम कर रहे एनजीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारी हिस्सेदार हैं. सभी वार्डों में हो रही धांधली प्रदर्शन कर रहे भाकपा नेताओं ने बताया कि पितामहेश्वर, रमना व गौड़ीय मठ आदि इलाकों में राजीव आवास योजना के नाम पर धांधली जोरों पर है. इसके अलावा अन्य वार्डों से भी गड़बड़ी की शिकायत आ रही है. निगम अधिकारियों के संरक्षण में कुछ गिरोह सक्रिय हैं. नेताओं ने कहा कि वार्ड 28 में राजीव आवास योजना की सूची में शामिल लोगों को एक भी किस्त के पैसे नहीं दिये गये. नेताओं ने मांग की कि इस योजना से जुड़े तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों की संपत्ति की जांच हो. यह पता लगाया जाये हाल के कुछ महीनों में उनकी संपत्ति किस तरह से बढ़ी. शौचालय के लिए मांगे जाते एक हजार भाकपा नेताओं ने कहा कि हर घर में शौचालय योजना के नाम पर भी लूट हो रही है. फाॅर्म भरने के नाम पर आवेदकों से एक-एक हजार रुपये लिये जा रहे हैं. जो लोग पैसे नहीं देते है, उनकी किस्त रोक दी है. नेताओं की मांग है कि इन सभी योजनाओं की स्थलीय जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाये. भाकपा नेताअों ने डीएम, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है. जांच के नाम पर हुई थी खानापूर्ति आवास योजनाओं के नाम पर पहले भी धांधली का मामला सामने आ चुका है. पिछले साल ही वार्ड-22 में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से इस योजना के तहत पैसे लिये गये, लेकिन भवन का निर्माण कहीं और कराया गया. इसके लिए फर्जी फोटो का भी प्रयोग किया गया. बाद में मामला सामने आने के बाद निगम अधिकारियों ने उस व्यक्ति द्वारा पैसे लौटा दिये जाने की बात कहीं, लेकिन इस पूरी धांधली के लिए जिम्मेदार किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी. पार्षदों की चुप्पी सवालों के घेरे में आवास योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर छोटे-छोटे मामलों में नगर निगम में हाय-तौबा मचानेवाले पार्षदों की चुप्पी बड़ा सवाल खड़ा करती है. अब तक किसी भी पार्षद ने इस योजना के नाम पर हो रही लूट के मामले काे सामने नहीं रखा. सवाल यह है कि उनके वार्ड में हो रही गड़बड़ी से क्या वे वाकई वाकिफ नहीं हैं या फिर उसमें उनका भी हिस्सा फिक्स है. अधिवक्ता राजीव नारायण कहते हैं कि पार्षदों को पता नहीं होने की बात किसी को भी हजम नहीं होगी. वार्ड में होनेवाली हर गतिविधियों की जानकारी पार्षदों को होती है. (स्टोरी 2 )अपने ही लूट रहे नगर निगम को एक और टैक्स कलेक्टर की चोरी पकड़ी गयी संवाददाता, गया नगर निगम हर वक्त अपनी आर्थिक स्थिति का रोना रोता है. अमूमन, हर बैठक में राजस्व बढ़ाने की बात होती है, लेकिन जो हालात सामने आ रहे हैं उससे तो यही लगता है कि निगम के हालात शायद ही कभी सुधर पायें. बाहरी तो बाद में, पहले अंदर बैठे लोग ही निगम को लूटने में लगे हैं. नगर निगम में एक और टैक्स कलेक्टर (टीसी) द्वारा पैसे चोरी करने का मामला सामने आया है. अवध किशोर कुमार नामक टैक्स कलेक्टर पर आरोप है कि उसने एनामुल हक नामक किसी व्यक्ति से होल्डिंग टैक्स के तौर पर 14,479 रुपये लिये, लेकिन निगम कोष में मात्र 13,755 रुपये ही जमा कराये. नगर आयुक्त ने इस टीसी से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. पहले भी हुई टैक्स वसूली में गड़बड़ी इससे पहले भी एक टैक्स कलेक्टर हरेराम राय द्वारा होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी किये जाने का मामला सामने आया था. हरेराम ने अहमदुल्ल्लाह नामक किसी व्यक्ति से 29,000 रुपये टैक्स के तौर पर लिये थे, जबकि निगम में मात्र 2900 रुपये ही जमा कराये थे. अब दोनों टैक्स कलेक्टरों का सस्पेंड होना तय माना जा रहा है. नगर आयुक्त ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दे दिये हैं. स्पष्टीकरण देने के बाद दोनों पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी के दो मामले सामने आने के बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कई और टीसी भी इस तरह की धांधली में संलिप्त होंगे. इन मामलों से यह पुख्ता हो गया कि निगम में होल्डिंग टैक्स के नाम पर जरूर गड़बड़ी हो रही हैं. सेल्फ टैक्स असेसमेंट की भी हो जांच सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ आरएस नागमणि ने कहा कि सेल्फ टैक्स असेसमेंट की भी जांच करायी जाये. इसमें और भी बड़ी गड़बड़ी सामने आयेगी. लगभग सभी टैक्स कलेक्टरों ने इस प्रक्रिया में मकान मालिकों के साथ मिल कर हेर-फेर की है. अधिकतर लोगों ने गलत तरीके से अपने मकानों की मापी करायी है. कई व्यवसायिक मकानों को भी आवासीय दरजा कर उनका टैक्स कम किया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर किरायेदारों ने भी अपने नाम पर रसीद कटवा कर मकान हड़पने की साजिश रची है. दोनों मामले में नगर अायुक्त का कोट राजीव आवास योजना के नाम पर हो रही गड़बड़ी के संकेत तो मिल रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि कोई भी लाभुक कभी सामने नहीं आता. वहीं, इस योजना के तहत लाभुकों से किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा वसूली की जाती है. उसे पकड़ना संभव नहीं है. वहीं, जब लाभुक को उनके बैंक खाते में पैसे दिये जाते हैं, तो वे अपने खाते से पैसा निकाल कर दलाल को क्यों देते हैं. साथ ही, लाभुक रिश्वत मांगे जाने की शिकायत क्यों नहीं करते हैं. वार्ड 11 से ऐसी शिकायत मिली थी, तो जांच कमेटी गठित की गयी है. अन्य जगहों पर भी मैं अपने स्तर पर जांच कराऊंगा. लेकिन, लाभुकों से अपील है कि वह सामने आएं. वह शिकायत करेंगे, तो ही दोषियों को पकड़ना संभव हो पायेगा. जहां तक टैक्स कलेक्टरों द्वारा होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी का मामला है, तो सभी साक्ष्य मौजूद हैं. दोनों टैक्स कलेक्टरों को सस्पेंड किया जायेगा. एक ओर जहां निगम आर्थिक मजबूती चाह रहा, वहीं ये लोग उसे ही नुकसान पहुंचाने में लगे हैं. विजय कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें