18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन अॉयल के ट्रांसपोर्टर बेमियादी हड़ताल पर (दुबेजी 5)

इंडियन अॉयल के ट्रांसपाेर्टर बेमियादी हड़ताल पर (दुबेजी 5) – बर्मामाइंस स्थित डिपो प्रबंधन पर मनमानी का लगाया आरोप – 55 गाड़ियां हाेती हैं हर दिन लाेड, दाे दिन में दिखने लगेगी किल्लतउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस स्टार टॉकीज के पास इंडियन अॉयल डिपाे प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सभी ट्रांसपाेर्टर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल […]

इंडियन अॉयल के ट्रांसपाेर्टर बेमियादी हड़ताल पर (दुबेजी 5) – बर्मामाइंस स्थित डिपो प्रबंधन पर मनमानी का लगाया आरोप – 55 गाड़ियां हाेती हैं हर दिन लाेड, दाे दिन में दिखने लगेगी किल्लतउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस स्टार टॉकीज के पास इंडियन अॉयल डिपाे प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सभी ट्रांसपाेर्टर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. टैंकर अॉनर्स वेलफेयर एसाेसिएशन के बैनर तले जमशेदपुर के 14 ट्रांसपाेर्टर अपनी 120 से अधिक गाड़ियाें के साथ हड़ताल में शामिल हैं. कुछ ट्रांसपाेर्टराें ने डिपाे मैनेजर काे गाड़ियाें की चाबी साैंपकर विराेध जताया. एसाेसिएशन के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा खान ने बताया कि डिपाे प्रबंधन के कुछ अधिकारियों की गलत नीतियाें के कारण आये दिन विवाद हाे रहा है. डिपाे प्रबंधन ने ट्रांसपोर्टरों पर नयी गाड़ियां लेने का दवाब बनाया. नयी गाड़ियां लेने के बाद उन्हें काम देना बंद कर दिया गया. हालात यह है कि पांच माह की किश्त फेल हाे गयी है. बैंक गाड़ियां सीज करने की तैयारी में है. डिपाे प्रबंधन पहले 100 से अधिक गाड़ियां हर दिन लाेड करता था. अब इसे घटाकर 55-60 कर दिया गया है. बताया जाता है कि इंडियन अॉयल से कई बड़े डीलर अलग हाेकर एचपी आैर बीपी के डिपाे से जुड़ गये हैं. टैंकर चालकाें काे फरजी मामलाें में फंसाने, तेल की जांच के नाम पर केस करने, पैसा काटने आैर गाड़ी सीज करने की धमकी दी जाती हैं. इसे लेकर 29 सितंबर काे एक दिवसीय हड़ताल की गयी थी. इसके बाद भी आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. एसाेसिएशन ने मांग की है कि टैंकराें का परिचालन पांच हजार किलाेमीटर प्रतिमाह किया जाये. बिलिंग का कार्य सुचारु रूप से किया जाये. जब्त किये गये तीनाें टैंकर जल्द खाली कराया जाये. टाटानगर डिपाे के संजाेग प्रसाद का तबादला जल्द किया जाये. बर्मामाइंस डिपाे से हाेती है आपूर्तिपूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, आेड़िशा में राउरकेला, झारसुगुड़ा व अन्य जिले, पश्चिम बंगाल में खड़गपुर, झाड़ग्राम व अन्य जिले. …तो दो दिनों में पंपों पर लटक जायेंगे ताले जमशेदपुर डिपाे से हर दिन करीब 55-60 गाड़ियां पेट्राेल-डीजल का लाेड लेकर निकलती हैं. दाे दिन हड़ताल चली, ताे पंपाें पर ताले लटकने शुरू हाे जायेंगे. हड़ताल की जानकारी मिलने पर एसडीआे ने बर्मामाइंस थाना काे विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है. डिपाे प्रबंधन ने इस संबंध में बात करने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर चार बार इंडियन अॉयल के महाप्रबंधक आैर जिला प्रशासन काे ज्ञापन साैंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें