विद्युत के लटकते तार हादसे को दे रहा निमंत्रण प्रतिनिधि, कटिहारसावधान ! अगर आप विद्युत के लटकते तार के नीचे से गुजर रहे हैं तो आपको घायल होने के साथ-साथ जान जाने का भी खतरा है. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत का लटकता तार कई लोगों की जान ले चुका है और आगे भी जान लेने की तैयारी में है. लेकिन विभाग बचाव की जगह कुंभकरण की चिर निद्रा में है. राजस्व देने में अव्वल रहने वाला कटिहार जिला की विद्युत व्यवस्था जब लटकते तार के सहारे है तो समझ लीजिए की अन्य जिलों की क्या स्थिति होगी. यदि लटकते तार को जल्द ही दुरुस्त नहीं किया गया तो हादसे आये दिन होते रहेंगे और लोगों की जान जाती रहेगी. लटकते विद्युत तार की स्थितिशहरी क्षेत्र में मारवाड़ी पाठशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने से लाल बाबा मंदिर तक जाने वाली सड़क के बीचों-बीच विद्युत का तार लटक रहा है. इस विद्युत तार के लटकने से पूर्व में पटसन से लदा ट्रैक्टर के स्पर्श हो जाने से आग लग गयी थी. जिसमें लाखों का पटसन बर्बाद हो गया. हालांकि जान-माल की क्षति नहीं हुई. वहीं निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 के रामसभा से रानीघाट तक विद्युत का तर जमीन से महज 6 फीट की दूरी पर लटक रहा है. आबादी वाला इलाका होने से आये दिन हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं रोजितपुर में बांस बल्ले के सहारे विद्युत की आपूर्ति दी जा रही है. जो कभी भी बड़ी दुर्घटना की गवाह बन सकती है. शहर के अन्य इलाके जैसे श्यामा टॉकिज गली, बाटा चौक, शहीद चौक, न्यू मार्केट, शिव मंदिर चौक में विद्युत का तार मकड़जाल के तरह फैला हुआ है. जिसको दुरुस्त नहीं किया गया है. विद्युत तार बदलने का कार्य नहीं हुआ पूराशहर में पुराने जर्जर विद्युत तार को बदलने का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. उसके बाद जिस इलाके में तार बदला गया है, वहां से पुराने विद्युत तार को अभी हटाया नहीं गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी विद्युतीकरण का भी कार्य कई गांवों में नहीं किया गया है. कहते हैं कार्यपालक अभियंताकार्यपालक अभियंता आपूर्ति नवीन कुमार ने बताया कि कार्य चल रहा है. जल्द ही विद्युत तार को दुरुस्त कर दिया जायेगा.
वद्यिुत के लटकते तार हादसे को दे रहा निमंत्रण
विद्युत के लटकते तार हादसे को दे रहा निमंत्रण प्रतिनिधि, कटिहारसावधान ! अगर आप विद्युत के लटकते तार के नीचे से गुजर रहे हैं तो आपको घायल होने के साथ-साथ जान जाने का भी खतरा है. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत का लटकता तार कई लोगों की जान ले चुका है और आगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement