नहीं बदली सड़क की सूरत, पैदल चलना भी दूभर तरियानी प्रखंड के मुंशी चौक से बराहीं-बेनीपुर सड़क की हालत दयनीय सड़क जगह-जगह हो चुका है गड्ढों में तब्दील ईंट डालना भी मुनासिब नहीं समझ रहे प्रशासनवर्ष 2002 में तत्कालीन विधायक रामस्वार्थ राय के प्रयास से हुअा था सड़क का निर्माणफोटो. एसई-1 बराहीं गांव के पास जर्जर सड़क. ग्रामीणों का सिंगल सात फोटोप्रतिनिधि, शिवहर. जिले के तरियानी प्रखंड स्थित मुंशी चौक से बराहीं-बेनीपुर सड़क की हालत दयनीय है. जनप्रतिनिधियों के उदासीनता व प्रशासनिक अनदेखी के कारण सड़क का निर्माण अधर में है. सड़क की जर्जर हालत सुशासन की पोल खोलती नजर आ रही है. ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2002 में तत्कालीन बेलसंड विधायक रामस्वार्थ राय के प्रयास से सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन उसके बाद सड़क पर एक ईंट तक नहीं डाला जा सका है. उन्होंने कहा कि आवागमन के असुविधा से जूझ रहे आसपास के लोग हलकान हैं. सड़क जगह-जगह उखड़ कर गड्ढों में तबदील हो चुका है. जिस कारण पैदलयात्रियों को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. मुंशी चौक से मुसहरी बाजार तक की सड़क का सोलिंग जगह-जगह उखड़ चुका है. वहीं मुसहरी बाजार से बराहीं-बेनीपुर तक जर्जर सड़क का कालीकरण समाप्त हो चुकी है. गड्ढों में तबदील सड़क का अवशेष मात्र नजर आता है. इस संबंध में प्रभात खबर की टीम ने ग्रामीणों से बातचीत की, जिसमें ग्रामीणों ने जर्जर सड़क के काम में विलंब के लिए एमपी रमा देवी व बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान को जिम्मेवार बताया. ग्रामीण व पूर्व बेलसंड विधायक रामस्वार्थ राय के पुत्र विजय राय ने कहा कि वर्ष दो हजार के बाद कई लोगों का राजतिलक हुआ. विधायक बनने के बाद किसी ने भी इस सड़क निर्माण को प्राथमिकता नहीं दी. जिसके कारण आज लोग आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं. बराही गांव निवासी उमेश कुमार, अमित कुमार का कहना था कि विकास की आत्मा सड़क होती है. सरकार करोड़ों रुपये सड़क निर्माण पर खर्च कर रही है लेकिन सड़क की सुधि लेने की किसी को फुरसत नहीं हैं. सड़क के जर्जर रहने से बरसात में आवागमन की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बराहीं निवासी देवेंद्र सहनी, नवीन कुमार का कहना था कि इस सड़क के जर्जर रहने से मुंशी चौक, वृंदावन, मुसहरी, प्रबसंत, बेनीपुर, फुलकाहां, बहुआरा, रामवन, रोहुआ, मसहां समेत विभिन्न गांव के लोग आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं. इधर पचड़ा निवासी चुनचुन सिंह व बेनीपुर निवासी साहेब राय ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की अनदेखी व एमपी व विधायक के उदासीनता के कारण सड़क का निर्माण लटका हुआ है. क्या कहते हैं विधायकबेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान के हवाले से प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने कहा कि इस सबंध में आरइओ के कार्यपालक अभियंता को तलब किया है. इस मुद्दे पर बात हुई है. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कराया. कार्यपालक अभियंता ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही है.
नहीं बदली सड़क की सूरत, पैदल चलना भी दूभर
नहीं बदली सड़क की सूरत, पैदल चलना भी दूभर तरियानी प्रखंड के मुंशी चौक से बराहीं-बेनीपुर सड़क की हालत दयनीय सड़क जगह-जगह हो चुका है गड्ढों में तब्दील ईंट डालना भी मुनासिब नहीं समझ रहे प्रशासनवर्ष 2002 में तत्कालीन विधायक रामस्वार्थ राय के प्रयास से हुअा था सड़क का निर्माणफोटो. एसई-1 बराहीं गांव के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement