11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालय भवन नर्मिाण को लेकर 197 प्रधानों पर गिरेगी गाज

विद्यालय भवन निर्माण को लेकर 197 प्रधानों पर गिरेगी गाज पूर्णिया. राशि उठाव के बावजूद भवन निर्माण नहीं करने का खामियाजा जिले के 197 विद्यालय प्रधानों को भुगतना पड़ सकता है. शिक्षकों के विरुद्ध जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. शिक्षकों के विरुद्ध […]

विद्यालय भवन निर्माण को लेकर 197 प्रधानों पर गिरेगी गाज पूर्णिया. राशि उठाव के बावजूद भवन निर्माण नहीं करने का खामियाजा जिले के 197 विद्यालय प्रधानों को भुगतना पड़ सकता है. शिक्षकों के विरुद्ध जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश सभी बीइओ को दिया गया है. विद्यालय प्रधानों पर वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2013-14 तक के बीच भवन निर्माण की राशि गबन करने का आरोप है. नहीं हो सका है भवन निर्माणविद्यालय प्रधानों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भवन निर्माण राशि गबन के आरोप में की जा रही है. दरअसल वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2013-14 के बीच कुल 284 विद्यालयों में सर्वशिक्षा अभियान के तहत विद्यालय भवन निर्माण की राशि निर्गत की गयी. लेकिन विभिन्न कारणों से अधिकतर विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य अब तक आरंभ नहीं कराया जा सका. वहीं 197 की लिस्ट में कुछ ऐसे विद्यालय भी शामिल हैं, जहां अग्रिम राशि उठाव के अनुरूप विद्यालय भवन निर्माण नहीं कराया है. जबकि कुछ विद्यालयों में राशि उठाव करने के बाद भी अब विद्यालय भवन निर्माण आरंभ नहीं किया गया है. नोटिस के बावजूद नहीं लौटायी राशिविभागीय आदेश के मुताबिक जिले में कुल 284 विद्यालयों में भवन निर्माण के लिए राशि निर्गत की गयी. लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराने के कारण बाद में नोटिस जारी कर सभी प्रधानों को राशि सर्वशिक्षा कार्यालय को वापस करने का आदेश दिया गया. लेकिन महज 87 विद्यालय प्रधानों ने विभागीय नोटिस को गंभीरता से लिया और राशि वापस कर दी. यह राशि 1. 84 करोड़ रुपये बतायी जाती है. जबकि 197 विद्यालय प्रधानों द्वारा अब तक राशि वापस नहीं की गयी है. बीइओ को दिया एफआइआर का आदेशजिले के 197 विद्यालय प्रधानों द्वारा भवन निर्माण नहीं कराने तथा विभागीय नोटिस के बावजूद राशि वापस नहीं करने के कारण विभागीय कार्रवाई आरंभ हो गयी है. इसके तहत सभी विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी व सर्वशिक्षा डीपीओ द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. सभी बीइओ को आदेश के साथ संबंधित प्रखंड के शिक्षकों की सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है. मामले में अब तक 55 विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. वही अन्य के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. विभाग द्वारा इसके लिए बुधवार तक का समय दिया गया है. 55 विद्यालय प्रधानों पर प्राथमिकी दर्जविद्यालय भवन निर्माण में राशि गबन तथा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अब तक 55 विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही शेष 142 के विरुद्ध भी प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. 197 विद्यालयों की सूची में सबसे अधिक 32 शिक्षक अमौर प्रखंड के हैं, जहां 10 के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. वही सबसे कम कसबा में 02 शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जानी है. डीएम की बैठक में हुआ था खुलासाविद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता का मामला सबसे पहले जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में गत 24 दिसंबर को आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में हुआ था. जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच का जिम्मा उप विकास आयुक्त राम शंकर को सौंपा, वही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम के आदेश के बाद जिला शिक्षा विभाग हरकत में आया और संबंधित विद्यालयों को चिह्नित कर विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ की गयी. विद्यालय प्रधानों का प्रखंडवार आंकड़ाप्रखंड – होगी प्राथमिकी – दर्ज हुई प्राथमिकीबनमनखी – 27 – 10बीकोठी – 29 – 07अमौर – 32 – 10रूपौली – 18 – 00बायसी – 09 – 08धमदाहा – 19 – 00जलालगढ़ – 05 – 00कसबा – 02 – 00पूर्णिया पूर्व – 04 – 00डगरुआ – 04 – 00श्रीनगर – 04 – 00केनगर – 07 – 00बैसा – 19 – 14भवानीपुर – 18 – 06—————————- कुल – 197 – 55टिप्पणी -1भवन निर्माण नहीं कराने वाले सभी विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. बीइओ को प्रधानों की सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है. मो मंसुर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्णियाटिप्पणी – 2जिलाधिकारी व विभागीय निर्देश के आलोक में भवन निर्माण नहीं कराने वाले विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए सभी बीइओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है. विजय कुमार झा, सर्वशिक्षा डीपीओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें