स्कूलों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव पांच जनवरी को आयोजित जिलास्तरीय बैठक में रखा जायेगा. कमेटी द्वारा विद्यालय को अपग्रेड का अनुमोदन के बाद विभाग के पास अंतिम रूप से स्वीकृति के लिए फाइल भेजी जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 194 पंचायत में से सिर्फ 74 पंचायत में हाइस्कूल उपलब्ध है. 120 पंचायत में हाइस्कूल नहीं है. नतीजा पंचायत के छात्रों को हाइस्कूल तक की शिक्षा हासिल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत में हाइस्कूल व प्लस टू स्कूल के अभाव में खास कर लड़कियां पढ़ाई से वंचित हो जाती हैं.
Advertisement
जिले का 77 मिडिल व 43 हाइस्कूल होंगे अपग्रेड
देवघर : झारखंड सरकार के नयी नीति के तहत देवघर में प्रत्येक पांच किलोमीटर पर एक हाइस्कूल व सात किलोमीटर पर एक प्लस टू विद्यालय का संचालन किया जाना है. योजना के पहले चरण में जिले के 77 पंचायत के 77 मिडिल स्कूलों व 43 पंचायत में हाइस्कूल को अपग्रेड करने का प्रस्ताव है. स्कूलों […]
देवघर : झारखंड सरकार के नयी नीति के तहत देवघर में प्रत्येक पांच किलोमीटर पर एक हाइस्कूल व सात किलोमीटर पर एक प्लस टू विद्यालय का संचालन किया जाना है. योजना के पहले चरण में जिले के 77 पंचायत के 77 मिडिल स्कूलों व 43 पंचायत में हाइस्कूल को अपग्रेड करने का प्रस्ताव है.
जिले में 62 स्कूल हैं अपग्रेड
वर्तमान में जिले में 62 अपग्रेड हाइस्कूल का संचालन हो रहा है. राजकीयकृत उच्च विद्यालय की संख्या 29 व प्रोजेक्ट हाइस्कूलों की संख्या पांच है. इसके अलावा स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय की संख्या आठ, संस्कृत विद्यालय की संख्या दो, मदरसा विद्यालय की संख्या तीन, राजकीय संस्कृत विद्यालय की संख्या एक व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की संख्या आठ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement