12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रा पांच या 10 किमी भाड़ा एक समान

बसवाले वसूल रहे मनमाना किराया, यात्री मजबूर, प्रशासन बेफिक्र सासाराम(नगर) : जिला में चल रहे निजी बस चलानेवालों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. इसके कारण अक्सर यात्रियों व कंडक्टर में बकझक व मारपीट होती रहती है. बावजूद जिला प्रशासन इन समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है. प्रशासन के उदासीन […]

बसवाले वसूल रहे मनमाना किराया, यात्री मजबूर, प्रशासन बेफिक्र
सासाराम(नगर) : जिला में चल रहे निजी बस चलानेवालों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. इसके कारण अक्सर यात्रियों व कंडक्टर में बकझक व मारपीट होती रहती है. बावजूद जिला प्रशासन इन समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है.
प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि डीजल व पेट्रोल की कीमतों में काफी कमी आयी है. बावजूद किराये में कोई कमी नहीं की गयी है. स्थिति यह है कि यात्रियों से 10 किलोमीटर का किराया भी 10 रुपये व पांच किलोमीटर का किराया भी 10 रुपये लिये जाते हैं. कभी-कभी तो यात्रियों व कंडक्टर में मारपीट तक की नौबत आ जाती है.
बसों में लगानी चाहिए भाड़े की सूची : कोचस निवासी अजय सिंह यादव, शिवसागर के दीपक कुमार व आलमपुर के गिरधर पांडेय ने बताया कि बस मालिकों का कोई निर्धारित किराया नहीं है. वे यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. प्रशासन को बसों में किराये की सूची लगानी चाहिए, यात्रियों का शोषण रोका जा सके.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
जिला परिवहन पदाधिकारी जय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अधिक किराया वसूलने की शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर बस चलानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें