Advertisement
आरक्षण रोस्टर जानने के लिए बढ़ रही बेकरारी
नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर सीटों का आरक्षण रोस्टर तैयार किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर सूची को तैयार कर लिया गया है. इसे प्रखंडों के वरीय प्रभारी के पास जांच कर हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध कराया गया है. प्रखंड स्तर पर बीडीओ के द्वारा प्रतिनियुक्त दो प्रतिनिधियों द्वारा आयोग के नियमानुसार […]
नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर सीटों का आरक्षण रोस्टर तैयार किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर सूची को तैयार कर लिया गया है. इसे प्रखंडों के वरीय प्रभारी के पास जांच कर हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध कराया गया है.
प्रखंड स्तर पर बीडीओ के द्वारा प्रतिनियुक्त दो प्रतिनिधियों द्वारा आयोग के नियमानुसार आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है. इसी रोस्टर के आधार पर मुखिया, सरपंच, जिला पर्षद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंच व वार्ड सदस्य ने आरक्षित सीटों का निर्धारण किया जाना है.
चुनाव मैदान में खड़े होने वाले संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई है. क्योंकि, कई स्थानों पर जन प्रतिनिधियों को सीट आरक्षित होने के कारण अपनी दावेदारी छोड़नी पड़ेगी. वहीं, लगभग आरक्षित सभी सीटों से आरक्षण समाप्त किया जायेगा. वरीय प्रभारी के हस्ताक्षर के बाद आरक्षण रोस्टर को पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जांच कर हस्ताक्षर किया जायेगा. इसके बाद डीएम के हस्ताक्षर के बाद इसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाना है.
आयोग से अनुमति मिलने के बाद आरक्षण रोस्टर की सूची सार्वजनिक की जायेगी. जिला पंचायती राज कार्यालय में आरक्षण रोस्टर की जानकारी लेने के लिए संभावित प्रत्याशियों व उनके सर्मथकों की भीड़ देखी जा रही है. लोगों में अपने पंचायत के बारे में जानकारी लेने की उत्सुकता दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement