Advertisement
किस हैसियत से निरीक्षण करने गये थे लालू : मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निरीक्षण करने पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि बिहार में अपराध बढ़ने को लेकर चार दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निरीक्षण करने पर सवाल उठाया है.
उन्होंने सोमवार को कहा कि बिहार में अपराध बढ़ने को लेकर चार दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार को अचानक आइजीआइएमएस का निरीक्षण करने पहुंच गये. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि लालू प्रसाद किस हैसियत से आइजीआइएमएस गये, किस हैसियत से वहां निरीक्षण किया और किस हैसियत से अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो रहा है कि बिहार में सत्ता के दो केंद्र बन गए हैं. नीतीश कुमार के सिर पर ताज और लालू प्रसाद का यहां राज चल रहा है. कहा कि लालू कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नीतीश कुमार को विफल साबित कर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री की व्यक्तिगत जवाबदेही लेने पर ही विवि शिक्षकों को मिलेगा वेतन
पटना़ राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन व पेंशन के भुगतान में वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के सामने शर्त रख दी है. वित्त विभाग ने कहा है कि वह विवि शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन-पेंशन की राशि जारी कर देगा, लेकिन विभाग एक निश्चित तारीख बताये कि उस दिन तक सभी विवि से उपयोगिता प्रमाण पत्र मिल जायेगा. निश्चित तारीख पर शिक्षा मंत्री का अनुमोदन होना आवश्यक होगा.
इसके बाद शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है और फरवरी तक का समय सीमा तय कर रहा है.स्वीकृति के लिए शिक्षा मंत्री के पास भेजा गया है. विश्वविद्यालयों ने शिक्षा विभाग को दो सालों से लंबित 300 करोड़ का हिसाब अभी तक नहीं दिया है. वित्त वशिक्षा विभाग की सख्ती के बाद विश्वविद्यालयों ने 400 करोड़ में से 100 करोड़ रुपये का हिसाब तो दे दिया है, अभी भी 300 करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को नहीं मिल सका है. विभाग ने विश्वविद्यालयों को फिर से रिमाइंडर भेज रहा है कि वे जल्द से जल्द बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र दे दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement