15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर हिली धरती : तीव्रता कम पर दहशत अधिक

मधुबनी : नये साल की उमंग अभी थमी भी नहीं कि एक बार फिर लोगों के जेहन में भूकंप के भय समा गया. सोमवार तड़के चार बजकर 35 मिनट पर आये भूकंप के झटकों ने लोगाें को फिर दहशत में ला दिया है. हर ओर सुबह से रात तक भूकंप के चर्चा ही होती रही. […]

मधुबनी : नये साल की उमंग अभी थमी भी नहीं कि एक बार फिर लोगों के जेहन में भूकंप के भय समा गया. सोमवार तड़के चार बजकर 35 मिनट पर आये भूकंप के झटकों ने लोगाें को फिर दहशत में ला दिया है.

हर ओर सुबह से रात तक भूकंप के चर्चा ही होती रही. हालांकि अहले सुबह भूकंप के झटके आने के कारण अधिकांश लोग इससे बेखबर ही रहे, लेकिन जो जाग रहे थे. उन्हें तो विगत साल अप्रैल माह में आये भूकंप का भय व्याप्त हो गया. कई लोग इस समय तक जाग गये थे. इस बार भूकंप का केंद्र भारत का इंफाल ही था, लेकिन तीब्रता कम रहने के कारण जिले में कहीं भी जान माल की क्षति नहीं हुई है. अधिकतर लोग तो समझ ही नहीं पाये. इसका मुख्य कारण सुबह में लोग सोए रहते हैं.
वहीं, कुछ लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने भूकंप के झटकों को न सिर्फ महसूस किया बल्कि शोर मचाते हुए व घरों से नीचे भी भागे. पूर्वोत्तर राज्य इंफाल में आए भयंकर भूकंप के झटके जिला में भी महसूस किये
गये हैं.
विभाग में नहीं है भूकंप की जानकारी
सोमवार को आये भूकंप की जानकारी आपदा विभाग के पास नहीं है. आपदा विभाग की मानें तो सोमवार को भूकंप आया ही नहीं था. या फिर आया तो तीब्रता इतनी कम थी कि इसे रेक्टर स्केल पर मापा नहीं जा सका. दरअसल आपदा विभाग में भूकंप मापी यंत्र नहीं है. इस कारण रूड़की में स्थापित भूकंप मापी यंत्र से ही भूकंप की तीब्रता मापी जाती है,
लेकिन इस भूकंप में मधुबनी जिले में भूकंप होने की कोई जानकारी विभाग के पास नहीं आयी है. उपेंद्र पंडित ने बताया है कि भूकंप से किसी प्रकार की जान माल की क्षति की जानकारी जिले में नहीं है. तीब्रता भी कम ही होगी. विभाग के पास भूकंप की जानकारी नहीं है.
याद आया अप्रैल का भूकंप
सोमवार की अहले सुबह आये भूकंप से भले ही जान माल की कोई क्षति न हुई हो, लेकिन इस भूकंप के हल्के झटके ने ही लोगाें के जेहन में इस प्रकार दहशत पैदा कर दी कि लोग मिनटों में घर से बाहर निकल गये. दिन भर आशंका से ग्रसित रहे. जिन्होंने भूकंप के झटके महसूस किये उन्हें तो अप्रैल माह में आये भूकंप की याद दिला दी.
पलंग हिला तो घर से बाहर भागे
महंथी लाल चौक के निवासी विजय प्रसाद ने बताया कि सुबह 4.35 बजे भूकंप के तेज झटके उन्होंने महसूस किया. पलंग हिलने लगा वह तेजी से पलंग से उतरकर नीचे भागे. उन्होंने कहा कि उन्हें गत वर्ष 25 अप्रैल को आए भूकंप की यादें ताजा हो गयी. झटका महसूस करने के बाद वह लगभग आधे घंटे तक बाहर खुले जगह पर खड़े थे. उन्होंने अपने परिवार के लोगों को भी भूकंप के झटके होने के बात बतायी. उस समय घर के सभी लोग सो रही रहे थे, लेकिन जैसे ही भूकंप होने की बात सुनी निंद भाग गयी. सभी बाहर निकल गये.
वहीं सुबह मार्निंग वाक में जाने वाले लोगों को भी भूकंप के झटकों का अहसास हुआ. गंगासागर चौक निवासी राजा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह पेशाब करने के लिए उठे थे इसी दौरान भूकंप के तेज झटको का अनुभव किया और तेजी में नीचे भागा. राजा ने बताया कि वहीं बगल में रेस्ट हाउस के ऊपरी मंजिल पर सोए कस्टमर भी भूकंप का अनुभव कर रेस्ट हाउस के नीचे भागे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें