मुजफ्फरपुर : नगर थाना के मोतीझील बैशाखी राम लेन निवासी गणेश प्रसाद से जमीन के नाम पर दस लाख रुपये ठगी हुई है. इस बाबत गणेश ने थाने में प्राथमिकी करायी है. इसमें पुरानी बाजार के धन्यात्मा प्रसाद मेहता व उनके दो पुत्रों पर ठगी का आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
मोतीझील के बैशाखी राम लेन निवासी गणेश प्रसाद को पुरानी बाजार के धन्यात्मा प्रसाद ने अपनी जमीन बेचने की बात बतायी. कहा, पत्नी बीमार है. श्री प्रसाद ने पत्नी निर्मला के नाम से करीब पौने चार धुर जमीन की कीमत 3.51 लाख रुपये बतायी. वहीं पत्नी के बीमार रहने के कारण तीन सितंबर 2012 को जमीन का पावर ऑफ अटर्नी पुत्र अश्वनी कुमार कक्कड़ के नाम कर देने की बात कही.
अश्विनी ने गणेश से जमीन के लिए सात लाख रुपये एडवांस मांगा. गणेश प्रसाद ने नौ जुलाई 2015 को अश्विनी को सात लाख रुपये दे दिया. तब उसने गणेश प्रसाद के नाम से जमीन का महदनामा बना दिया. इस महदनामा के साक्षी धन्यात्मा प्रसाद व सूर्यदेव पंडित बने.