19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन रजिस्ट्री के नाम पर दस लाख की ठगी

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के मोतीझील बैशाखी राम लेन निवासी गणेश प्रसाद से जमीन के नाम पर दस लाख रुपये ठगी हुई है. इस बाबत गणेश ने थाने में प्राथमिकी करायी है. इसमें पुरानी बाजार के धन्यात्मा प्रसाद मेहता व उनके दो पुत्रों पर ठगी का आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के मोतीझील बैशाखी राम लेन निवासी गणेश प्रसाद से जमीन के नाम पर दस लाख रुपये ठगी हुई है. इस बाबत गणेश ने थाने में प्राथमिकी करायी है. इसमें पुरानी बाजार के धन्यात्मा प्रसाद मेहता व उनके दो पुत्रों पर ठगी का आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

मोतीझील के बैशाखी राम लेन निवासी गणेश प्रसाद को पुरानी बाजार के धन्यात्मा प्रसाद ने अपनी जमीन बेचने की बात बतायी. कहा, पत्नी बीमार है. श्री प्रसाद ने पत्नी निर्मला के नाम से करीब पौने चार धुर जमीन की कीमत 3.51 लाख रुपये बतायी. वहीं पत्नी के बीमार रहने के कारण तीन सितंबर 2012 को जमीन का पावर ऑफ अटर्नी पुत्र अश्वनी कुमार कक्कड़ के नाम कर देने की बात कही.

अश्विनी ने गणेश से जमीन के लिए सात लाख रुपये एडवांस मांगा. गणेश प्रसाद ने नौ जुलाई 2015 को अश्विनी को सात लाख रुपये दे दिया. तब उसने गणेश प्रसाद के नाम से जमीन का महदनामा बना दिया. इस महदनामा के साक्षी धन्यात्मा प्रसाद व सूर्यदेव पंडित बने.

रजिस्ट्री के समय तीसरे पुत्र ने लगाया अड़ंगा . महदनामा में दो माह बाद 10 सितंबर को जमीन की रजिस्ट्री की तिथि तय हुई थी. रजिस्ट्री के वक्त धन्यात्मा प्रसाद के तीसरे पुत्र समरेन्द्र कुमार ने कहा, सात लाख रुपये लिये वगैर रजिस्ट्री होने पर मकान पर कब्जा नहीं होने देंगे. इसके बाद सोनु ने भी गणेश प्रसाद से तीन लाख रुपये लिये. वावजूद इसके जमीन की रजिस्ट्री नहीं की.
जब अश्विनी कक्कड़, धन्यात्मा प्रसाद व सोनु ने दस लाख रुपये एडवांस के तौर पर लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की, तो गणेश प्रसाद अपने दो मित्रों अमरनाथ व शंभु के साथ उनके घर गये. उन्होंने अपने बकाये राशि की मांग की, तो सबों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. बकाये राशि की मांग करने पर जान से मारने की भी धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें