19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आया भूकंप, घर छोड़ खुले में भागे लोग

बांका : अहले सुबह अचानक आये भूकंप ने लोगों को बिस्तर छोड़ने को मजबूर कर दिया. मालूम हो कि सोमवार को सुबह 4:38 मिनट पर धरती अचानक हिलने लगी. इससे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गयी. लोग घर से बाहर निकल कर खुले में आ गये. सोये हुए थे लोग सुबह का समय होने […]

बांका : अहले सुबह अचानक आये भूकंप ने लोगों को बिस्तर छोड़ने को मजबूर कर दिया. मालूम हो कि सोमवार को सुबह 4:38 मिनट पर धरती अचानक हिलने लगी. इससे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गयी. लोग घर से बाहर निकल कर खुले में आ गये.

सोये हुए थे लोग
सुबह का समय होने के कारण लोग गहरी नींद में बिस्तर पर सोये थे. ठीक उसी समय धरती डोलनी शुरू हो गयी. इस दौरान जिनकी नींद खुली वो शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल गये. नव वर्ष के आगमन के चौथे दिन की अहले सुबह आये भूकंप ने लोगों को दहशत में ला दिया. लोगों का कहना है कि पिछले साल कई बार भूकंप के झटके आये थे. नेपाल सहित बिहार के कई जिले में इससे काफी नुकसान भी हुआ था. वर्ष 2016 के आगमन के चौथे दिन भूकंप के झटके को झेलना पड़ा. हालांकि इसमें किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन डर हमेशा बना रहता है, क्योंकि पिछले साल से ही बराबर धरती डोलने का सिलसिला जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें