22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में कंडक्टर की मौत, रोड जाम

बैजनाथपुर : अररिया-नरपतगंज पेट्रोल पंप के पास रविवार को शंकर रोडवेज चेतक बस नंबर-बीआर-19-सी-1809 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में कंडक्टर का कार्य कर रहे तीरी पंचायत के मंडल टोला निवासी 50 वर्षीय सियाराम मंडल सवारी का सामान बस की छत से उतारने के क्रम में बस आग बढ़ गयी. जिससे कंडक्टर आगे गिर गया. बस […]

बैजनाथपुर : अररिया-नरपतगंज पेट्रोल पंप के पास रविवार को शंकर रोडवेज चेतक बस नंबर-बीआर-19-सी-1809 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में कंडक्टर का कार्य कर रहे तीरी पंचायत के मंडल टोला निवासी 50 वर्षीय सियाराम मंडल सवारी का सामान बस की छत से उतारने के क्रम में बस आग बढ़ गयी. जिससे कंडक्टर आगे गिर गया. बस का पिछला चक्का शरीर पर चढ़ जाने से घटनास्थल पर ही रविवार को मौत हो गयी थी.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और मृतक के दोस्तों ने शव के गांव पहुंचते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सबैला मुख्यमार्ग के दुर्गा मंदिर के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष रुदल कुमार, सअनि हृदयानंद राम, अशोक कुमार, भूपेंद्र प्रसाद सिंह दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर जाम को हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मृतक के परिजन के आने के बाद ही शव को उठाने की मांग पर अड़े हुए थे.

वहीं घटना के बाद गाड़ी मालिक धबौली निवासी चंदन सिंह सहित चालक फरार बताये जा रहे हैं. मृतक की पत्नी छेदनी देवी, पुत्र अवधेश मंडल, रोशन मंडल सहित सात पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है. शव के घर पहुंचते ही स्थिति और गमगीन हो गया. इधर, ग्रामीण सरकार से पांच लाख रुपये की मांग पर अड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें