शेखपुरा : राजद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष साधुशरण सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक पार्टी में मतभिन्नता का स्वागत है. लोकतंत्र में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है. विहित प्रक्रिया अपना कर उनका चयन सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद पर किया गया. सभी प्रक्रिया को अपनाते हुए कानूनी तौर पर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया.
Advertisement
लोकतंत्र में मतभिन्नता का स्वागत है : साधुशरण
शेखपुरा : राजद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष साधुशरण सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक पार्टी में मतभिन्नता का स्वागत है. लोकतंत्र में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है. विहित प्रक्रिया अपना कर उनका चयन सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद पर किया गया. सभी प्रक्रिया को अपनाते हुए कानूनी तौर पर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने पार्टी के […]
उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सभी पार्टी नेताओं का शुक्रिया अदा किया तथा सभी को साथ आकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने यहां सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव संपन्न होने के बाद यहां अपनी कार्यकारिणी का गठन का काम करेंगे. पटना में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के बाद यहां वापस आकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
बैठक में भाग लेने के लिए उन्हें वहां से आमंत्रित किया गया है. उस बैठक में ही बिहार सहित दूसरे राज्यों के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ था. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर कोई विवाद नहीं रखने की बात बतायी. जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रभारी बनाये गये विधान पार्षद संजय प्रसाद द्वारा पारदर्शी तरीके से कराये गये चुनाव का प्रदेश नेतृत्व ने काफी सराहना की.
उन्होंने जोर देकर बताया कि वे पार्टी में सभी को साथ लेकर चलेंगे तथा पार्टी के हित में राजद के जनाधार को विस्तार देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंे. इस काम में उन्होंने सभी के सहयोग की मांग की. जिलाध्यक्ष साधुशरण सिंह के साथ प्रेस वार्ता में पार्टी नेता शंभु यादव, पूर्व अध्यक्ष बालेश्वर यादव, राजकुमार सिंह, मो. असलम, मुन्ना महतो आदि भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement