शेखपुरा : होट्स क्लब के चेयरमैन व युवा पार्षद ज्योतिष कुमार ने कहा कि गांव की गलियों में आज भी एक से बढ़ कर एक प्रतिभा गरीबी के कारण दम तोड़ रही है. वैसे प्रतिभाओं की मदद से ही समाज में समानता की व्यवस्था को साकार किया जा सकता है.
Advertisement
समानता को लेकर गरीबों की मदद जरूरी : ज्योतिष
शेखपुरा : होट्स क्लब के चेयरमैन व युवा पार्षद ज्योतिष कुमार ने कहा कि गांव की गलियों में आज भी एक से बढ़ कर एक प्रतिभा गरीबी के कारण दम तोड़ रही है. वैसे प्रतिभाओं की मदद से ही समाज में समानता की व्यवस्था को साकार किया जा सकता है. होट्स क्लब समाज के अंतिम […]
होट्स क्लब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ी प्रतिमा को मदद पहुंचा कर आगे लाना चाहती.
ऐसी सोच और पहल कदमी समाज के हर बुद्धिजीवियों को अपने अंदर समाहित करना होगा. तभी हमारा समाज और देश आगे बढ़ सकेगा. ज्योतिष शहर के मारिया आश्रम में नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्राप्त कर रहीं 151 बच्चियों के बीच स्वेटर का वितरण कर रहे थे. इस मौके पर रामाधीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामाकांत सिंह, मारिया आश्रम की डायरेक्टर सिस्टर उदया एवं समाजसेविका प्रियंका कुमारी ने भी बच्चों को संबोधित किया. इस मौके पर मारिया आश्रम की नन्हीं बच्चियों के गीत, नृत्य एवं शैक्षणिक प्रतिभा की प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोह लिया.
अतिथियों ने गांव की गरीब बच्चों की प्रतिभा निखारने में मारिया आश्रम के योगदान की भी सराहना की.
मौके पर होट्स क्लब के सचिव पवन कुमार पम्मू ने जानकारी देते हुए कहा कि समाज में असहायों की मदद और नागरिक सुविधाओं को लेकर बढ़-चढ़ कर काम किये जायेंगे. इस स्वेटर वितरण समारोह में व्यवसायी पिंटू कुमार,गौतम कुमार,यशवंत कुमार,मीडिया कर्मी सुजीत पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement