11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के झटके से जिले के लोग सहमे

मधेपुरा : चार जनवरी की सुबह चार बज कर पैंतीस मिनट पर एक बार फिर धरती के डोलने से कोसी इलाके में चिंता की लहर दौड़ गयी है. विगत वर्ष अप्रैल माह में भूकंप की शृंखला के बाद लोग अब तक दहशत के साये में जी रहे है. हल्की सी आहट होने पर भूकंप आने […]

मधेपुरा : चार जनवरी की सुबह चार बज कर पैंतीस मिनट पर एक बार फिर धरती के डोलने से कोसी इलाके में चिंता की लहर दौड़ गयी है. विगत वर्ष अप्रैल माह में भूकंप की शृंखला के बाद लोग अब तक दहशत के साये में जी रहे है. हल्की सी आहट होने पर भूकंप आने का एहसास होता है. ऐसे में आज सुबह आये भूकंप ने कोसी क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर उसी डर की दहलीज पर ला खड़ा किया है. जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर मोहल्ला निवासी शिक्षिका रीना राय बताती है

कि सुबह जब भूकंप आया तो लगा कि यह अप्रैल के भूकंप का ही डर है. लेकिन जब पंखा हिलता देखा तो भूकंप आने का यकीन हो गया. जब तक घर से निकलते भूकंप के झटके कम हो गये थे. लेकिन देह का कंपन बरकरार था. पता नहीं क्या होने वाला है,

कहीं फिर से भूकंप का वहीं सिलसिला न शुरू हो जाये. वहीं पुरानी बाजार निवासी शारदा रंजन कहते है कि खिड़की की खड़खड़ाने की आवाज सुन कर पहले चोरों के आने का अंदेशा हुआ, लेकिन जल्दी ही समझ में आ गया कि यह भूकंप है. आज की रात कैसे सोये यह समझ नहीं आ रहा है. डर एक बार फिर जिंदा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें