13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपते जमीन से निकल रहा धुआं

सुपौल : स्थानीय मेला रोड स्थित विद्यापुरी मोड़ के समीप सड़क किनारे जमीन से निकलता धुआं लोगों के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. मौके पर जुटी लोगों की भीड़ द्वारा इस बाबत कई तरह के कयास लगाये जा रहे है. वहीं उनके बीच कई तरह की शंका व दहशत का माहौल भी […]

सुपौल : स्थानीय मेला रोड स्थित विद्यापुरी मोड़ के समीप सड़क किनारे जमीन से निकलता धुआं लोगों के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. मौके पर जुटी लोगों की भीड़ द्वारा इस बाबत कई तरह के कयास लगाये जा रहे है. वहीं उनके बीच कई तरह की शंका व दहशत का माहौल भी पनप रहा है. प्रशासन द्वारा मामले के उद्भेदन के लिए कोई प्रयास शुरू नहीं किया गया है.

मुहल्लावासियों ने बताया कि विद्यापुरी मोड़ पर सड़क के दक्षिणी ओर फ्लैंक की जमीन से करीब चार-पांच दिनों से लगातार धुंआ निकल रहा है. उक्त स्थल की जमीन भी तप रही है. शुरुआती दौर में कुछ लोगों की जब इस पर नजर पड़ी. तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. लेकिन प्रारंभिक दौर में कम धुआं निकलने की वजह से आम लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
वहीं कई लोगों ने इसे दृष्टि दोष व भ्रम भी बताया. लेकिन कई दिनों तक धुआं निकलने के प्रक्रिया के जारी रहने के बाद मुहल्लेवासी व आम राहगीर गंभीर हुए. मामले की जानकारी सार्वजनिक होते ही उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. कई तरह की संभावनाएं भी व्यक्त की जा रही है. कोई इसे चूना, गंधक व कार्बाइड से निकलने वाला गैस बता रहा है तो कई लोग इसे ज्वालामुखी का प्रारंभिक रूप मान कर सकते में हैं.
तरह-तरह की बातें हो रही है कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सुपौल जिला भूकंप के सर्वाधिक संवेदनशील जोन-05 में अवस्थित है. बीते कुछ दिनों से इलाके में भूकंप के कई झटके भी आये जिसके कारण जमीन के अंदर हुए भूगर्भीय बदलाव का भी यह परिणाम हो सकता है. कुल मिला कर जितनी मुंह, उतनी बातें वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. यह दिगर बात है कि गर्म जमीन के अंदर से लगातार निकल रहा धुंआ आम लोगों के मन में कई प्रकार की चिंताएं उत्पन्न कर रहा है.
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी रविवार की देर शाम पुलिस विभाग को दी गयी थी. लेकिन प्रशासन द्वारा मामले की जांच हेतु अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. घटना स्थल के अवलोकन के उपरांत प्रभात खबर द्वारा इसकी सूचना तत्काल अपर समाहर्ता आपदा कुमार अरुण प्रकाश को दी गयी. एडीएम श्री प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि घटना की सूचना राज्य आपदा विभाग को दी जा रही है. साथ ही उनसे मामले की जांच हेतु विशेषज्ञ टीम भेजने की मांग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें