15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद पड़े नलकूपों को एक सप्ताह के अंदर करें चालू

अरवल ग्रामीण : उपविकास आयुक्त विन्देश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों को कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष रबी फसल के लिए कूल 263700 रुपये की राशि प्राप्त […]

अरवल ग्रामीण : उपविकास आयुक्त विन्देश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों को कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष रबी फसल के लिए कूल 263700 रुपये की राशि प्राप्त हुई है,

जिसमें फरवरी माह तक किसानों के बीच वितरित किया जायेगा. इसके लिए अभी तक 3071 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ है. वहीं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आउट डोर सेंटर पर 33 प्रकार की दवाओं की आवश्यकता है . जिसमें मात्र 18 दवाओं की उपलब्धता की बात कही गयी. जिले क्षेत्र में एक वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को 10 फरवरी को अलवेंडाजोल दवा पिलायी जायेगी. पथ निर्माण कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिले में कुर्था ,

लारी, टेकारी तथा वनयाल मोड़ से महावीरगंज तक रोड निर्माण का कार्य चल रहा है .जिसे उपविकास आयुक्त ने दोनों पथ का निर्माण कार्य मार्च माह तक पूरा करने का निर्देश दिया. लघु सिंचाई के सहायक अभियंता ने बताया कि कुल 36 यांत्रिक दोस एवं विद्युत के अभाव में बंद पड़े हैं. बंद पड़े सभी नलकूपों को एक सप्ताह के अंदर चालू करने का निर्देश दिया. बंद पड़े नलकूपों को चालू नहीं किया गया .

तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गयी है. अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि केसीसी के लिये जिले में 11 हजार 469 लोगों को लक्ष्य रखा गया था. जिसमें अबतक 7281 लोगो की केसीसी. स्वीकृत किये गये हैं. इस पर उप विकास आयुक्त ने दो दिनों के अंदर संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन मांगा है.
डीपीओ आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हैं, जिसमें 137 का अपना भवन है. 37 निर्माणाधीन है. 137 भवनहीन है तथा 326 केंद्र भूमिहीन है. सभी केंद्रों में बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूरा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें