14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के झटकों ने फिर डराया, कोई हताहत नहीं

भूकंप के झटकों ने फिर डराया, कोई हताहत नहीं फिर से झटके आने की आशंका से सहमे रहे लोगदिनभर होती रही चर्चादरभंगा. नये साल की शुरुआत में ही भूकंप ने दस्तक दे दी. करीब आठ माह पूर्व आये भूकंप के बाद लगातार झटकों के खौफ से उबर चुके लोगों को सोमवार की सुबह एक बार […]

भूकंप के झटकों ने फिर डराया, कोई हताहत नहीं फिर से झटके आने की आशंका से सहमे रहे लोगदिनभर होती रही चर्चादरभंगा. नये साल की शुरुआत में ही भूकंप ने दस्तक दे दी. करीब आठ माह पूर्व आये भूकंप के बाद लगातार झटकों के खौफ से उबर चुके लोगों को सोमवार की सुबह एक बार फिर डरा दिया. हलांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. वैसे दिनभर लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा. उल्लेखनीय है कि सोमवार की अहले सुबह धरती डोल गयी. हालांकि अधिकांश लोग उस समय बिस्तर पर ही थे. चंद लोग ही बिस्तर से बाहर निकल आये थे. जो बिस्तर पर थे, उन्हें तो इस झटकों का आभाष नहीं हुआ, लेकिन जो जग चुके थे, उन्होंने इसे साफ महसूस किया. काफी कम अवधि रहने की वजह से कोई खतरा नहीं हुआ. कोई हताहत नहीं हुए. अधिकांश लोगों को एक-दूसरे से ही इस संबंध में जानकारी मिली. कुशेश्वरस्थान. लोगों ने इस झटके को साफ अनुभव किया. लोग बिस्तर छोड़ भागे. शोर मच गया. पिछल साल बार-बार आये भूकंप को देखते हुए काफी देर तक लोग सहमे रहे. घरों के अंदर प्रवेश नहीं किया. संयोग रहा कि इसके बाद कोई झटका नहीं आया. शहर में भी लोग दिनभर इसी चर्चा में जुटे रहे. लोगों में फिर से भूकंप आने की आशंका को लेकर दहशत अभी भी व्याप्त है.तारडीह. भूकंप के झटके से लोगों में खलबली मच गई. जगे हुए लोगों ने हल्ला कर अन्य लोगों को जगाया. भूकंप के पिछले साल बार-बार झटके से लोग ऊबर भी नहीं पाये थे कि इस साल शुरू होते ही भूकंप ने दस्तक देकर लोगों को दहशत में डाल दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें