17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर पैदल चलने में भी दुर्घटना का लगा रहता है भय

सड़क पर पैदल चलने में भी दुर्घटना का लगा रहता है भय फोटो नं. 34 कैप्सन-बदहाल सड़क का हाल प्रतिनिधि, अमदाबाद, प्रखंड के बैरिया पंचायत की मुख्य सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इस सड़क से पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है. सड़क सीधा अमदाबाद-मनिहारी को जोड़ता है. ज्ञात हो कि बैरिया […]

सड़क पर पैदल चलने में भी दुर्घटना का लगा रहता है भय फोटो नं. 34 कैप्सन-बदहाल सड़क का हाल प्रतिनिधि, अमदाबाद, प्रखंड के बैरिया पंचायत की मुख्य सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इस सड़क से पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है. सड़क सीधा अमदाबाद-मनिहारी को जोड़ता है. ज्ञात हो कि बैरिया पंचायत में 15 वार्ड है. इस पंचायत में करीब छह हजार से अधिक से अधिक बताया जा रहा है. यह पंचायत बाढ़-बरसात के दिनों में बाढ़ एवं बारिश के पानी से चारों तरफ से घिर जाता है. इस पंचायत के अधिकांश वार्ड एवं गांव में बरसात के दिनों में चलने लायक एक भी सड़कें नहीं रह जाती है. यह पंचायत प्रखंड के महज 6 से 7 किलोमीटर है. लेकिन पंचायत तक पहुंचने के लिए महानंदा बांध होकर काफी दूरी तय करनी पड़ती है. यहां पर बहुत पहले कलभर्ट पुलिया बना था, जो वर्तमान समय में इस होकर आवागमन करना खतरनाक साबित हो सकता है. इस कलभर्ट में जगह-जगह से टूट गया है. कहते हैं ग्रामीण————राजिक परवाना, जावेद अख्तर, मसौवर आलम, पप्पू कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर काफी दिन पहले कलभर्ट पुलिस का निर्माण हुआ था. इस कलभर्ट पुलिस पुन: बनाने के लिए कोई प्रयास किया है. यह पुलिया बनता है तो अमदाबाद-मनिहारी सड़क से सीधा जुड़ जायेगा. उक्त पुलिया को पुन: निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें