सोमवार के दिन के दस बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए पेश कर रहा है : एक साथ, एक जगह. आज की बड़ी खबरों में पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले में जारी ऑपरेशन में जवानों ने आज एक और आतंकी मारा गया. उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढ़ा समिति ने आज विवादों से घिरे बीसीसीआई के लिए आमूलचूल बदलावों की सिफारिश की.
पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में आज सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. इसकी चपेट में आकर इंफाल में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए.जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की हालत आज भी ‘‘नाजुक लेकिन स्थिर’ बनी हुई है. उन्हें 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
1. पठानकोट : एक और आतंकी मारा गया , ऑपरेशन जारी
एयरबेस में अंदर आज एनएसजी और सेना ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पठानकोट हमले के बाद जारी ऑपरेशन के संबंध में जानकारी दी. वायुसेना ने अपने बयान में कहा कि एयरबेस में अभी भी ऑपरेशन जारी है. ऐसी आशंका थी कि अभी भी दो आतंकी यहां छिपे हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि पांचवा आतंकी भी मार गिराया गया लेकिन अभी भी एक आंतकी बचा है और रूक- रूक कर फायरिंग कर रहा है. पूरी खबर देखें
2.पूर्वोत्तर भारत के 11 राज्यों में भूकंप के झटके, 6 की मौत
पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में आज सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 29 किलोमीटर पश्चिम में है. भूकंप की वजह से मणिपुर में काफी नुकसान की खबर मिल रही है. इसकी चपेट में आकर इंफाल में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पूरी खबर देखें
3.RTI के दायरे में हो BCCI, सट्टेबाजी को मिले कानूनी मान्यता : लोढ़ा समिति
उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढ़ा समिति ने आज विवादों से घिरे बीसीसीआई के लिए आमूलचूल बदलावों की सिफारिश की जिनमें मंत्रियों को पद हासिल करने से रोकना, पदाधिकारियों के लिए उम्र और कार्यकाल की समयसीमा का निर्धारण और सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देना भी शामिल है. पूरी खबर देखें
4.जानें, नये साल में जुकेरबर्ग का क्या है संकल्प ?
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग नये साल को कुछ नया करना चाहते हैं. साल 2016 में जुकरबर्ग ने नया संकल्प लिया है. जुकरबर्ग ने कहा कि वो नये साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट असिस्टेंट’ लाने की योजना बनायी है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट असिस्टेंट’ घरों के काम में उनकी मदद कर सकें. जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये लोगों से यह बात शेयर की. पूरी खबर देखें
5. मासिक वेतन पर काम करते हैं दरभंगा हत्याकांड के शूटर
दरभंगा इंजीनियर डबल मर्डर मामले में रोजाना नये-नये खुलासे हो रहे हैं. पुलिसिया सूत्रों की माने तो विशेष जांच टीम ने यह स्वीकार किया है कि निर्माण कंपनियों से वसूली करने वाला गिरोह काफी सिस्टमेटिक तरीके से अपने काम को अंजाम देता है.खासकर यह भी जानकारी मिली है कि इन गिरोह के सदस्यों का बकायदा सालों भर मासिक वेतन भी दिया जाता है. पूरी खबर देखें
6.ऑड-ईवन फार्मूला के बाद भी कम नहीं हुआ है दिल्ली में प्रदूषण
शहर की हवा की गुणवत्ता आज भी खराब ही रही. अधिकारियों ने पाया है कि हवा में कुछ प्रदूषकों की मात्रा सुरक्षित सीमा से आठ से दस गुना तक ज्यादा है और ऐसा प्रमुखत: वायुमंडलीय कारकों की वजह से है. पूरी खबर देखें
7. B’DAY SPECIAL : अमिताभ की रील लाईफ ‘मां’ निरूपा राय के बारे में जानें 10 बातें
फिल्म ‘दीवार’ का डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ सुनते ही निरूपा राय का चेहरा आंखों के सामने घूमने लगता है. अभिनेत्री निरूपा राय एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने पर्दे पर मां के चरित्र को बखूबी जीया. उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स की मां का किरदार निभाया और अपनी अभिनय से दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी. पूरी खबर देखें
8. लक्ष्मण की 281 रन की पारी पिछले 50 वर्षों की सर्वश्रेष्ठ पारी घोषित
भारत के संकटमोचक रहे वीवीएस लक्ष्मण की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली गयी 281 रन की पारी को पिछले 50 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया है. हैदराबाद के इस कलात्मक बल्लेबाज ने भारत के पहली पारी में 274 रन से पिछड़ने के बाद यह पारी खेली थी. पूरी खबर देखें
9.48 घंटे में देश खाली करें ईरानी दूत : सऊदी अरब
एक शिया धर्मगुरु को मृत्युदंड दिए जाने के विरोध में ईरान स्थित सऊदी अरब के दूतावास और वाणिज्य दूतावास पर हमलों के बाद सऊदी अरब ने अपने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ईरान के साथ राजनयिक संबंध समाप्त कर दिये हैं. पूरी खबर देखें
10.आसुस ने लांच किया "जेनफोन मैक्स", कीमत 9,999 रुपये
आसुस ने जेनफोन सीरीज का नया स्मार्टफोन लांच किया है. जिन लोगों को स्मार्टफोन में हमेशा बैटरी की शिकायत रहती है. उनलोगों के लिए आसुस का जेनफोन मैक्स अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. जेनफोन मैक्स में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है. पूरी खबर देखें